बिहार चुनाव: गांव-गांव से गूंज रही नई सियासी आवाज, बोले- नीतीश नहीं, अब चिराग चाहिए! Video
बिहार में चुनावी माहौल गर्म है और युवाओं के सुर बदल चुके हैं. चाय की दुकानों से लेकर खेतों की मेड़ तक, अब नीतीश कुमार की नहीं, चिराग पासवान की चर्चा है. गांवों की गलियों में गूंज रही है नई मांग– ‘मुख्यमंत्री चाहिए युवा चेहरा!’ ज़मीनी हकीकत बताती है कि जनता बदलाव चाहती है, और उसकी नजरें चिराग पर हैं.