बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA, महागठबंधन और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच सत्ता की जंग तेज हो गई है. NDA के तीन प्रमुख तुरुप के इक्के हैं – मजबूत गठबंधन, कल्याण योजनाएं और कानून-व्यवस्था का मुद्दा. वहीं, उनकी तीन बड़ी चुनौतियां हैं - सीटों के बंटवारे का विवाद, नीतीश कुमार की गिरती लोकप्रियता और बेरोजगारी व पलायन. ये कारक 6 और 11 नवंबर के मतदान और 14 नवंबर के नतीजों पर बिहार की राजनीतिक तस्वीर तय करेंगे.