बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक बार फिर बाहुबली और सजायाफ्ता नेता राजनीतिक दलों की पहली पसंद नजर आए. राज्य की लगभग 12 विधानसभा सीटों पर ऐसे उम्मीदवार मैदान में उतारे गए, जिनकी छवि बाहुबली या आपराधिक मामलों में संलिप्त नेताओं की है. इनमें मोकामा, तरारी, रधुनाथपुर, आरा, सारण, बड़हिया, आरीराज, गोपालगंज और सीतामढ़ी जैसी हॉट सीटें शामिल हैं, जहां पारंपरिक राजनीतिक मुकाबले की जगह प्रभाव, वर्चस्व और जातीय समीकरणों का खेल ज्यादा देखने को मिला. BJP, JDU, RJD, HAM और कांग्रेस जैसे बड़े दलों ने भी कई सीटों पर ऐसे चेहरों पर दांव लगाया, जबकि जन सुराज पार्टी ने इस चलन की आलोचना करते हुए इसे बिहार की राजनीति की “पुरानी बीमारी” बताया.