प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के तहत शुक्रवार को मुजफ्फरपुर (मोतिपुर) और छपरा में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. दोनों स्थानों पर भारी भीड़ उमड़ी, जहां पीएम मोदी ने विकास के मुद्दे उठाते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला. मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि बिहार में तेजी से हो रहे विकास कार्य जनता के विश्वास का प्रमाण हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और विकास की अनदेखी जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे बिहार के उज्ज्वल भविष्य और तेज विकास के लिए BJP–NDA गठबंधन को समर्थन दें. वहीं छपरा में भी प्रधानमंत्री की रैली को अपार जनसमर्थन मिला, जहां उन्होंने कहा कि आने वाला समय बिहार के लिए नए अवसर और विकास की नई ऊंचाइयां लेकर आएगा. देखें, मुजफ्फरपुर और छपरा में पीएम मोदी के चुनावी भाषणों की मुख्य बातें और बड़े ऐलान...