हाल ही में बरेली में हुई हिंसा ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है. जांच में सामने आया है कि यह उग्र हिंसा लगभग सात दिन पहले से योजनाबद्ध थी. अधिकारियों के अनुसार, यह झड़पें शहर के विभिन्न हिस्सों में उपद्रवियों द्वारा फैलाए गए तनाव का परिणाम थीं, जिनका उद्देश्य साम्प्रदायिक दंगे भड़काना था. स्थानीय लोग बताते हैं कि इन उपद्रवियों ने कुछ खास इलाकों को निशाना बनाया, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और सुरक्षा बलों के साथ झड़पों को अंजाम दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की कड़ी निंदा की और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने का वचन दिया. उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को मजबूत करने, पुलिस तैनात करने, कर्फ्यू लगाने और जल्द से जल्द जांच के आदेश दिए ताकि स्थिति और बिगड़े नहीं. जांच अभी जारी है, और अधिकारी उन प्रमुख लोगों की पहचान कर रहे हैं जिन्होंने इस उपद्रव की साजिश रची. प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि हिंसा भड़काने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.