एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर सरिंदर सिंह ने अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम जिस तरह खेल रही है, वह वाकई शानदार है, खासकर युवा बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमाल का है. हमारे टीम के नए सुपरस्टार अभिषेक शर्मा हैं। जो जिस तरह पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों पर वार कर रहे हैं, वह अद्भुत है.'