देश के 12 राज्यों में एसआईआर का काम लगातार जारी है. लेकिन यूपी में बीएलओ की मौत और बढ़ते दबाव को लेकर कई बड़े सवाल अब उठने लगे हैं. लखनऊ में बीएलओ की संदिग्ध मौत और नोएडा में एक टीचर द्वारा दबाव में इस्तीफा देने की घटना ने पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक बीएलओ पर आखिर कितने तरह का काम का बोझ होता है? एक दिन में औसतन कितने घंटे वह किस प्रकार का काम करते हैं? घर-घर जाकर वेरिफिकेशन करते समय कौन सी सबसे बड़ी दिक्कतें सामने आती हैं और आखिर मौत को गले क्यों लगा रहे हैं? इन्हीं सवालों को लेकर हमने बीएएलओ से खास बातचीत की है.