अंटार्कटिका से सामने आए एक रहस्यमयी वीडियो में एक पेंगुइन को अपनी कॉलोनी छोड़कर बर्फीले पहाड़ों की ओर अकेले चलते देखा गया था. यह क्लिप 2007 की डॉक्यूमेंट्री Encounters at the End of the World में दिखाई गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर AI, आत्महत्या और साजिश जैसी थ्योरीज़ फैल गईं, लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक यह कोई साजिश या जानबूझकर लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि नेविगेशन एरर और बायोलॉजिकल डिसओरिएंटेशन का दुर्लभ मामला था. यह वीडियो पेंगुइन के व्यवहार और नेचुरल साइंस की सच्चाई बताता है—बिना किसी मिथ या फेक थ्योरी के.