पब्लिक रोड पर रील, फिर सिविक सेंस का ज्ञान! Amulya Rattan पर लोगों का फूटा गुस्सा, बोले- क्या इंफ्लुएंसर बनना लाइसेंस है?

Influencer Amulya Rattan | Massive Backlash | Viral Public Place Video | Civic Sense | Controversy
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Jan 2026 9:01 PM IST

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अमूल्य रतन (Amulya Rattan) का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर ज़बरदस्त विवाद की वजह बना हुआ है. वायरल क्लिप में अमूल्य एक सार्वजनिक जगह पर रील बनाते समय एक राहगीर को डांटती नजर आ रही हैं, क्योंकि वह व्यक्ति गलती से उनके वीडियो के फ्रेम में आ गया था. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. यूज़र्स ने अमूल्य पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जो खुद सार्वजनिक सड़क पर वीडियो बना रही हैं, वही दूसरों को सिविक सेंस का पाठ पढ़ा रही हैं.


Similar News