बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सीमा आनंद का नाम लगातार ट्रेंड कर रहा है. इसकी वजह उनका हालिया इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने सेक्स, किस और रोमांस जैसे विषयों पर इतनी बेबाकी से बात की कि वह Gen Z की नई क्रश बन गईं. सोशल मीडिया पर सीमा आनंद (Seema Anand) अपने खुले और स्पष्ट विचारों के चलते चर्चा के केंद्र में हैं. करीब 63 साल की उम्र में भी वह रिश्तों, भावनाओं, जीवन और आपसी समझ जैसे मुद्दों पर बिना झिझक अपनी बात रखती हैं. सीमा आनंद आज सिर्फ एक शख्सियत नहीं, बल्कि एक सोच और संवाद की पहचान बन चुकी हैं. वह अपने रिश्ते को किसी आदर्श या परफेक्ट लव स्टोरी के तौर पर पेश नहीं करतीं. उनका साफ कहना है कि वह और उनके पति जो इस वक्त 73 वर्ष के हैं दोनों ही आम इंसान हैं, जिनके बीच मतभेद, बहस और असहमति होना स्वाभाविक है. सीमा के मुताबिक उम्र के साथ इंसान की सोच और व्यवहार बदलते हैं, और यही बदलाव कई बार रिश्तों में नए सवाल और नई समझ भी लेकर आते हैं.