“या अली” और “दिल तू ही बता” जैसे हिट गानों से दिलों में बस जाने वाले मशहूर गायक ज़ुबिन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई-रोई बिनाले’ थिएटर्स में इतिहास रच रही है. गायिका अलीशा चिनॉय ने ज़ुबिन को याद करते हुए कहा कि वो असली रॉकस्टार थे - दो घंटे लेट आए, लेकिन सिर्फ 15 मिनट में गाना रिकॉर्ड कर सबको हैरान कर दिया. अलीशा ने बताया, “उनकी आवाज़ में जादू था, वो किसी की नकल नहीं करते थे. उन्हें बॉम्बे और बॉलीवुड दोनों से नफरत थी, पर सच बोलने से कभी नहीं डरते थे.” अलीशा ने भावुक होकर कहा - “वो आए और चले गए… हवा की तरह.”