हम किसी के गुलाम नहीं... अकबर को चुनौती देने वाले दाऊद खान की एक भूल से बदल गई बिहार की तकदीर?
1574 में बिहार मुग़ल साम्राज्य और अफ़ग़ान सत्ता के बीच संघर्ष का केंद्र बना. अकबर ने पूर्वी भारत की ओर अपने साम्राज्य का विस्तार शुरू किया, जहां उसे दाऊद ख़ान का सामना करना पड़ा. हाजीपुर किले की घेराबंदी और पटना के दिल्ली गेट से अकबर की भव्य एंट्री इस टकराव के अहम पड़ाव थे. यह केवल युद्ध नहीं था, बल्कि कूटनीति, रणनीति और क्षेत्रीय प्रभुत्व की जंग थी, जिसमें बिहार सिर्फ एक मैदान नहीं, बल्कि इतिहास रचने वाली ज़मीन बन गया.;