'पटना के इस्कॉन मंदिर में नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण', RJD नेता तेज प्रताप यादव का बड़ा दावा, शेयर किया सबूत
Tej Pratap Yadav on ISKCON Patna: इस्कॉन मंदिर की घटना को लेकर तेज प्रताप यादव ने आवाज उठाई है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि 'भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम मंदिर अध्यक्ष एवं कुछ भक्तों ने किया है. मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनोने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है.';
Tej Pratap Yadav on ISKCON Patna: बिहार की राजधानी पटना के फेमस इस्कॉन मंदिर में हाल में ही हुई मारपीट की घटना के बाद नया खुलासा सामने आया है, जिसमें विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर के प्रांगण में नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण जैसे घिनौने काम को अंजाम दिया जाता है. ये आरोप उन्होंने इस्कॉन मंदिर प्रबंधन पर लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए मंदिर के अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया है.
तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'इस्कॉन पटना में घटी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम मंदिर अध्यक्ष एवं कुछ भक्तों ने किया है. मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनोने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है. इससे पहले मेरी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती.'
तेज प्रताप यादव ने मंदिर को लेकर किए कई दावे
उन्होंने आगे लिखा, 'नाबालिक बच्चों के साथ शोषण एवं यहां चल रहे काले कारनामो की एक लंबी लिस्ट है, जिसके आरोपित बने इस्कॉन पटना के अध्यक्ष एवं अन्य कई लोगों का अब पर्दाफाश हो चुका है. हालांकि, अभी भी इसे दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है,लेकिन मैं इस पर लगातार आवाज उठाता रहूंगा. सरकार एवं इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमीशन से मांग है कि ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए.'
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पिछले साल भी हमने इस मुद्दे को रखा था कि किस तरह से इस्कॉन मंदिर में शोषण किया जा रहा है. मंदिर में रहकर कृष्ण कृपा दास भगवान के पीछे रहकर चंदन और तिलक लगाने का ढोंग करते हैं. जब इस मुद्दे को उठाया गया तो इस्कॉन मंदिर में अध्यात्म के बारे में सीखने वाले लड़कों पर लाठीचार्ज करवाने का काम कृष्ण कृपा दास ने किया जो निंदनीय है.
तेज प्रताप ने की मंदिर प्रशासन पर कार्रवाई की मांग
उन्होंने आगे कहा, 'उनके मुख्यालय में हम संपर्क करने की कोशिश करेंगे जो मायापुर में स्थित है और हम कहना चाहते हैं कि पटना इस्कॉन अध्यक्ष को यहां से हटाया जाए. पहले भी पॉक्सो एक्ट लग चुका है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. धर्म के नाम पर कुकर्म जो किया जा रहा है उसके ऊपर कार्रवाई हो और उसे इस्कॉन मंदिर से बाहर किया जाए.'
आपको बता दें कि रविवार की रात पटना के बुद्ध मार्ग वाले इस्कॉन मंदिर में बवाल हो गया था, जहां पुजारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. इस झगड़े में कई पुजारी घायल भी हो गए.