कितनों की जान लेगी रील की सनक? फिर हुआ एक हादसा, नदी में बही महिला की तलाश जारी

वायरल वीडियो में एक महिला धीरे-धीरे गंगा नदी में उतरती है. लेकिन प्रकृति कब किसे मात दे दे, ये कौन जानता है? चंद सेकंडों में महिला का बैलेंस बिगड़ता है. तेज़ बहाव उसे अपनी गिरफ्त में ले लेती है, और वह बेकाबू पानी में बह जाती है.;

( Image Source:  x-jagriti23091982 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 16 April 2025 7:03 PM IST

एक समय था जब लोग यादों को कैमरे में कैद करते थे, अब वे हर पल को सोशल मीडिया पर "वायरल" करना चाहते हैं। आज का दौर ऐसा हो चला है कि कुछ सेकंड की रील, कुछ लाइक्स और फॉलोअर्स की गिनती के लिए लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते।

सोचिए, एक लड़की जो नदी किनारे रील बना रही थी, बस कुछ खास एंगल की तलाश में एक कदम आगे बढ़ गई... और फिर वो कदम ज़िंदगी का आखिरी पड़ाव बन गया. ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मणिकर्णिका घाट पर एक महिला के साथ हुआ, जो रील बनाते हुए गंगा नदी में डूब गई. महिला को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

बच्चे की निकली चीख

इस वायरल एक वीडियो में महिला धीरे-धीरे पानी में उतर रही थी. लेकिन प्रकृति कब किसे मात दे दे, ये कौन जानता है? चंद सेकंडों में महिला का बैलेंस बिगड़ता है. तेज़ बहाव उसे अपनी गिरफ्त में ले लेती है, और वह बेकाबू पानी में बह जाती है. आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह लहरों के पीछे गुम हो चुकी थी. और फिर मम्मी-मम्मी की एक चीख गूंजती है.

आनवी कामदार भी हुई थी रील का शिकार

मुंबई की आनवी कामदार अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के बीच ट्रैवल रील्स के लिए जानी जाती थीं. पिछले साल वह अपने दोस्तों के साथ महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित खूबसूरत कुंभे झरने गई थी. झरने की धाराओं के बीच एक परफेक्ट शॉट की तलाश उन्हें एक खतरनाक किनारे तक ले आई. एक पल की चूक और आनवी 350 फीट गहरी खाई में गिर गईं. छह घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में आनवी को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सकेय

Similar News