बारिश में लापरवाही पड़ी भारी! विकासनगर में कार बहकर नाले में गिरी, बड़ी मुश्किल से बची ड्राइवर की जान | देखें खौफनाक VIDEO

Vikasnagar Viral Video: विकासनगर क्षेत्र में लगातार बारिश ने नाला उफान पर था और एक शख्स ने उसमें कार उतार दी. इसके बाद कई देर तक वह फंसा रह गया. तेज बहाव से कार पानी में बह गई. बड़ी मुश्किल से चालक की जान बचाई गई.;

Vikasnagar Viral Video: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से तबाही देखने को मिल रही है. लगातार बारिश से कई नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में बारिश से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब विकासनगर से एक डरा देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर एक कार पानी तेज बहाव में बह गई.

जानकारी के अनुसार, विकासनगर क्षेत्र इन दिनों आफत की बारिश का सामना कर रहा है. नदी-नाले और गदेरे उफान पर हैं. मैदानी इलाकों में जलभराव हो गया है. एक कार नाले को पार कर रही थी, तभी कार पानी में बहने लगी. कार में बैठा व्यक्ति डर गया, उसे लगा मेरा अंतिम समय आ गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पानी में बही कार

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार चालक जैसे ही गाड़ी को नाले में उतारता है वह अपने आप आगे बढ़ने लगती है. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बाद में पता चला कि व्यक्ति ने जल्दबाजी में कार नाले में उतारी थी. वहीं सेलाकुई में कैंची धाम के पास नाले में फंसे तीन युवकों का रेस्क्यू किया गया. देर रात SDRF की टीम पर युवकों के फंसे रहने की सूचना मिली थी. फिर उन्हें बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

पहले नदी में फंसी थी थार

उत्तराखंड में बारिश के मौसम में ऐसा कोई पहला मामला नहीं है. हाल ही में देहरादून में एक घटना घटी थी. नशे में धूत युवकों ने मस्ती करते हुए अपनी थार नदी के बीच उतार दी थी. पानी का बहाव इतना तेज था कि कार बहने लगी. कार में सवार युवक मदद की गुहार लगाने लगे. इसके बाद बड़ी मुश्किल से युवकों को बाहर निकाला गया.

उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 20 जून को मानसून आया उसके बाद से ही बारिश का सिलसिला जारी है. पूरे सावन मौसम ऐसा ही रहने वाला है. रोजाना बारिश हो रही है, जिससे हादसे भी बढ़ गए हैं. आईएमडी ने गढ़वाल मंडल के एक जिले और कुमाऊं मंडल के दो जिलों में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Similar News