उत्तराखंड में बैठकर नोएडा में किया स्कैम, हेलीकॉप्टर किराये पर देने का दिया झांसा और ठगे 1.90 करोड़
उत्तराखंड की एक कंपनी चंद्रलेखा एयरलाइंस ने करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. आरोप है कि कंपनी ने झूठ बोलकर पैसे लौटाने के लिए कई चेक्स दिए. लेकिन चेक बाउंस हो गए. जब डॉक्यूमेंट चेक हुए तो सब फेक निकले. इसकी शिकायत पुलिस को की गई.;
उत्तराखंड के देहरादून से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल एक कंपनी हेलीकॉप्टर किराए पर देने का झांसा देती थी. इस तरह एक कंपनी से 1.90 करोड़ रुपये की ठगी की. जानकारी के अनुसार ये मामला उस समय उजागर हुआ जब नोएडा की एक कंपनी ने चंद्रलेखा एयरलाइन्स के तीन डॉयरेक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
नोएडा की कंपनी का आरोप है कि चंद्रलेखा एयलाइंस ने उनकी कंपनी को पैसे लोटाने थे. उसके लिए उन्होंने चेक दिए, लेकिन वो चेक बाउंस हो गए. कंपनी का आरोप है कि एयरलाइंस के सभी डॉक्यूमेंट्स भी झूठे हैं.
सभी डॉक्यूमेंट्स निकले फेक
नोएडा की एक कंपनी मार्कस चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने चंद्रलेखा एयरलाइंस पर आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी चार्टेड प्लेन्स रेंट पर देने का काम करती है. उन्होंने बताया कि इस कंपनी को चारधाम यात्रा के लिए कुछ चार्टेड हेलिकॉप्टर किराए पर चाहिए थे. चंद्रलेखा एयरलाइंस कंपनी के डॉयरेक्टर अभय कुमार, धीरेंद्र कुमार और चंद्रलेखा सिंह ने इस कंपनी से कॉन्टैक्ट किया था. जानकारी के अनुसार ये तीनों लोग राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं. तीनों लोगों ने कंपनी को ऐसी जानकारी दी कि हेलिकॉप्टर किराए पर देने के लिए उनके पास पूरे राइट्स हैं. क्योंकी उनकी आठ एविएशन कंपनियां हैं.
हेलीकॉप्टर लौटाने का हुआ कॉन्ट्रैक्ट
वहीं दोनों कंपनियों के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ और नोएडा की इस कंपनी ने चंद्रलेखा एयरलाइंस को कुछ चार्टर दे दिए. जानकारी के अनुसार 6 हेलिकॉप्टर लिए गए जिसे 15 मई 2024 से 30 जून को वापस किया जाना था. और 15 सितंबर से 28 अक्तूबर 2024 के बीच दो बार में दिए जाने थे. नोएडा की इस कंपनी ने 1.90 करोड़ रुपये भर दिए. लेकिन उन्हें हेलिकॉप्टर दिए नहीं गए. हालांकि इसके बाद इस कंपनी के सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच करवाई गई. जिसमें खुलासा हुआ कि सभी डॉक्यूमेंट्स फेक निकले. हेलिकॉप्टर के बारे में उन्होंने जो दावे किए थे वह भी सब गलत थे.