निर्दलीय विधायक समेत 200 लोगों के खिलाफ केस, उत्तराखंड में उमेश कुमार पर दंगे फैलाने का आरोप

उत्तराखंड में महापंचायत विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कई लोगों समर्थकों को हिरासत में लिया है. दरअसल कुछ समय पहले उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग की गई थी. इइसके विरोध में महापंचायत बुलाई गई थी.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के समर्थन में उनके समर्थक लक्सर की ओर जा रहे थे. अब पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर ही पथराव किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी मामले में पुलिस ने उमेश कुमार के साथ-साथ उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने दंगा फैलाने के आरोप में ये मामला दर्ज किा है. दरअसल शुक्रवार को उमेश कुमार के समर्थकों ने दंगा फैलाने की तैयारी की थी. इसके लिए वह इकट्ठा भी हुए थे.

दंगा फैलाने की थी योजना

दरअसल कुछ ही समय पहले उमेश कुमार के ऑफिस में फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग के विरोध में ही महापंचायत बुलाई गई थी. आपको बता दें कि इस फायरिंग का आरोप खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रवण सिंह चैंपियन पर लगा था. इस फायरिंग के विरोध में जुटे समर्थकों ने जब पुलिसकर्मियों पर पथराव किया इसमें चार कर्मी घायल भी हो गए.

इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. उसमें उमेश कुमार, विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, कपिल पंडित समेत 150- 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार जिन लोगों को हिरासत में लिया गया उनसे पूछताछ भी की जा रही है. आपको बता दें कि पथराव करने वाले अपराधियों के खिलाफ BNS की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पकड़े गए अपराधियों में से पहचान की जा रही है कि घटना के दौरान वह लोग मौजूद थे कि नहीं इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी की जा सकती है. इसकी पुष्टि हरिद्वार के एसएसपी ने की है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर किसी तरह का दंगा न फैलाया जाए इसकी भी पुख्ता नजर रखी जा रही है. यदि कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी फैलाते हुए पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Similar News