चारधाम यात्रा पर हमले का खतरा! प्रशासन ने हेलीकॉप्टर सर्विस पर लगाई रोक, जानें कैसे हैं हालात

भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई चल रही है. वहीं, दूसरी ओर 30 अप्रैल से चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है. ऐसे में भक्तों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने एक जरूरी कदम उठाया है. जहां अगले आदेश तक हेलीकॉप्टर सर्विस पर रोक लगा दी है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 May 2025 1:54 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी के बीच उत्तराखंड सरकार ने एक अहम और जरूरी कदम उठाया है. दरअसल चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सरकार ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस पर रोक लगा दी गई है. 

सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके लिए सरकार ने चार धाम वाले रास्तों में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की है. 

क्यों लिया गया ये फैसला?

यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है. जब से भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तंग हो गए हैं. उत्तराखंड सरकार ने स्थिति को समझते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. यह कदम सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर उठाया गया ताकि यात्रा के दौरान कोई भी अप्रत्याशित घटना न हो.

किस हालात में हेल्पीकॉप्टर सर्विस का इस्तेमाल

यूसीएडीए ने यह भी बताया कि हेलीकॉप्टर सर्विस सिर्फ रेस्क्यू के लिए ही इस्तेमाल की जाएगी. यानी अगर दुर्भाग्य से अगर कोई श्रद्धालु मुसीबत में फंस जाता है, तो सरकार बचाव के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भेजेगी. 

चारधाम यात्रा पर असर

चार धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सर्विस उन तीर्थयात्रियों के लिए अच्छा ऑप्शन होता है, जो लंबी पैदल यात्रा नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब सर्विस रोकने से कुछ लोग चार धाम नहीं जा पाएंगे. खासतौर पर बड़े-बुजुर्ग. 

 9 दिनों में 4 लाख भक्त कर चुके हैं दर्शन

महज 9 दिनों के भीतर ही चारों धामों के दर्शन करने के लिए 4 लाख से अधिक श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचे हैं. यह यात्रा इस साल अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) से शुरू हुई थी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले थे. इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इस पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि 'यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.'


Similar News