कहीं आप तो नहीं खा रहे ये दवाएं, टेस्ट में हुई फेल, रद्द हुआ लाइसेंस

उत्तराखंड से एक खबर आ रही है जहां पर कुछ कंपनियों की दवा के सेंपल जांच में फेल हो गए हैं. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में बनी एंटीबायोटिक सेफुरॉक्साइम समेत 7 दवाएं फेल हो गई हैं. इन कंपनियों की दवाओं को वापस मांगने का आदेश दिया गया हैं.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 29 Oct 2024 10:12 AM IST

मेडिकल दवाओं के बीच इन दिनों उत्तराखंड से एक खबर आ रही है, जहां पर दवाओं के सेंपल जांच में फेल हो गए हैं. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की तरफ से इस समस्या में ड्रग अलर्ट जारी किया गया है. अब स्टेट ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने उन सभी 7 दवाओं के लाइसेंस को कैंसल कर दिए हैं.

सभी दवाओं की देश भर में हर महीने रेंडम जांच होती है जो की केंद्र सरकार द्वारा कराई जाती है. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन सभी मैन्युफैक्चर दवाओं के सेंपल को कलेक्ट करता है और फिर उन्हें अलग-अलग लैब में भेजता है. फिर जब कोई दवा के सेंपल जांच के दौरान फेल हो जाते हैं तो उन पर ड्रग अलर्ट जारी कर दिया जाता है. सितंबर के महीने में बहुत सी दवाओं की जांच हुई थी, जिसके रिजल्ट अब जारी कर दिए गए हैं. इस रिजल्ट में उत्तराखंड की सात कंपनियों के सैंपल फेल पाए गए.

कौन सी दवाएं जांच में हुईं फेल

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में बनी एंटीबायोटिक सेफुरॉक्साइम, लेपेरामाइड, वैक्टीरियल इंफेक्शन की दवा फ्लोक्सागैस, हाईब्लड प्रेशर की दवा विंटेल सहित कुल सात दवाएं फेल हो गई हैं. इन सभी दवाओं के सैंपल फेल होने के बाद दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग को रोक दिया गया है.

लाइसेंस कैंसल, बाजार से वापस मंगाई दवाएं

अपर कमीशनर और फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के अलर्ट के बाद सभी सात दवा बनाने वाली कंपनियों के लाइसेंस कैंसल कर दिए गए हैं. अब यह कंपनिया इन दवाओं को नहीं बनाएंगी और बाजार में मौजूद इन कंपनियों की दवाओं को वापस मांगने का आदेश दिया गया हैं. राज्य के सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को भी इस संदर्भ में आदेश दिए गए हैं.

Similar News