अब अधिकारियों की लगेगी क्लास, UCC का पढ़ना होगा पाठ; जनवरी से होगी ट्रेनिंग शुरू
जनवरी में उत्तराखंड में UCC लागू होने वाला है. लेकिन इससे पहले अधिकारियों के इससे जुड़ी सभी जानकारियों को जानना होगा. ऐप और वेबसाइट की जानकारी लेनी होगी. इस बीच अधिकारियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने की जानकारी सामने आई है. जनवरी के पहले हफ्ते इसे शुरू किया जाएगा.;
साल 2025 की शुरुआत से ही उत्तराखंड सरकार का कार्य बढ़ने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी CM धामी ने कहा था कि नए साल से UCC लागू हो जाएगा. हालांकि इसके लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. कई तैयारी इस नए कानून को लेकर जारी है. इससे जुड़े विभाग अपने-अपने कार्यों में जुटे हुए हैं. जनवरी में इसे लागू करने के लिए पहले हफ्ते में अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा.
आपको बता दें कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में डीएम ऑफिस से लेकर ब्लॉक और गांव कमें सर्विस सेंटर के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. जानकारी के अनुसार उन्हें UCC के कानूनी प्रावधान, एप और वेबसाइट के जरिए लोगों की शादी, तलाक, लिव-इन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना, वसीयत और भी अन्य लाभ लोगों तक पहुंचाने का तरीका सिखाया जाएगा.
कब से शुरू होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
अधिकारियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर अगर बात की जाए तो अगले हफ्ते से इसकी शुरुआत होने की जानकारी सामने आई है. इसमें DM ऑफिस से लेकर कई एसडीएम ग्राम विकास, नगर निगम, टैक्स विभाग आदि स्तरों पर अधिकारियों को ट्रेन किया जाएगा. वहीं लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी नगर पंचायत और नगर पालिका के अफसों की रहेगी.
लोगों को दी जाएगी जानकारी
UCC को नए साल से जनवरी में भले ही लागू किया जाने वाला है. लेकिन धामी सरकार इसे सबसे पहले लोगों तक पहुंचाना चाहती है. उन्हें इस कानून की जानकारी देना चाहती है. इससे जुड़ी हर जानकारियां जनता तक पहुंचाना चाहती हैं. खासकर गांवों में सर्विस सेंटर कर्मियों को यूसीसी से वाकिफ करवाया जाए. यह कार्य ठीक तरह से हो इसका ख्याल रखते हुए सरकार ने पूर्व IAS शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय की समिति का गठन किया है. यही समिति अधिकारियों को इसमें मास्टर ट्रेनिंग देने में सहयोग करेगी. जानकारी के अनुसार फिलहाल UCC की आखिरी रिपोर्ट विभाग को भेजी गई है, जो अभी उन्हीं के पास है. विधि विभाग ने उसमें कुछ संशोधन के सुझाव दिए हैं, जिस पर यूसीसी कार्यान्वयन समिति की सलाह से काम किया जा रहा है.