टीवी एक्टर Namish Tanej पहुंचे उत्तराखंड, शेयर किया कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के फाटो टूरिज्म जोन शानदार अनुभव

नमिष ने उत्तराखंड राज्य की बहुत तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह राज्य अपनी नेचर ब्यूटी, स्वच्छ वातावरण और मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है. यहां के लोगों में एक सादगी और अपनापन है जो हर पर्यटक के दिल को छू जाता है.;

( Image Source:  Instagram : tanejanamish )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर नमिष तनेजा (Namish Tanej) इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की सैर पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान वे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे रामनगर के फाटो टूरिज्म जोन पहुंचे, जो प्राकृतिक सुंदरता और वाइल्डलाइफ के लिए मशहूर है. नमिष ने यहां के मनमोहक नज़ारों, हरे-भरे जंगलों और शांत परिवेश का लुत्फ उठाया. फाटो टूरिज्म जोन पहुंचने पर नमिष ने बताया कि उन्हें यहां का अनुभव बेहद सुकूनभरा और ताजगी देने वाला लगा.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे यहां बहुत पहले आना चाहिए था. जिस तरह से इस पर्यटन क्षेत्र को विकसित किया गया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है.' नमिष ने यहां जंगल सफारी का आनंद लिया और कई वन्यजीवों को करीब से देखने का मौका भी पाया. उन्होंने कहा कि कॉर्बेट की प्राकृतिक सुंदरता और वातावरण ने उन्हें अंदर तक रिफ्रेश कर दिया है. 

एक्टर का करियर सफर

नमिष तनेजा पिछले 15 सालों से फिल्म और टेलीविजन जगत से जुड़े है. इस दौरान उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शो में काम किया है, जिनमें 'स्वरागिनी', 'विद्या', 'मैत्री', 'मिश्री', 'ए मेरे हमसफर', और 'मायके चली जाऊंगी' जैसे टीवी शो शामिल हैं. इन सभी शोज़ में उनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा है और उन्होंने अपनी एक्टिंग की गहराई से टेलीविजन प्रेमियों के दिलों में अलग जगह बनाई है. 

कॉर्बेट को बताया यादगार अनुभव

नमिष ने कहा कि वे कई बार शूटिंग और यात्रा के सिलसिले में देश के अलग-अलग हिस्सों में जा चुके हैं, लेकिन कॉर्बेट का अनुभव अब तक का सबसे खास रहा. उन्होंने कहा, 'यहां आकर मुझे एक नया और अनोखा सफर अनुभव हुआ. जंगलों, जानवरों और प्रकृति के इतने करीब रहकर मिलने वाला अनुभव शब्दों में बताना मुश्किल है. यह जगह हर नेचर लवर के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.' 

उत्तराखंड की तारीफ

नमिष ने उत्तराखंड राज्य की बहुत तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह राज्य अपनी नेचर ब्यूटी, स्वच्छ वातावरण और मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है. यहां के लोगों में एक सादगी और अपनापन है जो हर पर्यटक के दिल को छू जाता है. उन्होंने कहा कि फाटो टूरिज्म जोन में स्थानीय लोगों का सहयोग, गाइड्स का ज्ञान और प्रशासन की व्यवस्था ने उनकी यात्रा को बेहद खास बना दिया. 

रोजगार और पर्यटन पर विचार

नमिष ने बताया कि राज्य सरकार और वन विभाग द्वारा फाटो जोन को विकसित करने की पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिला है बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिले हैं. यह एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे प्रकृति की रक्षा करते हुए विकास और रोजगार भी बढ़ाया जा सकता है. 

फिर से उत्तराखंड आने की इच्छा

नमिष तनेजा ने अपनी यात्रा के अंत में कहा कि वे जल्द ही फिर से उत्तराखंड लौटने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे यहां शांति, सुकून और आत्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ है. मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि अगर कभी तनाव या भागदौड़ से थक जाओ, तो कॉर्बेट आओ यह जगह आपको फिर से जीवन से जोड़ देगी.' 

Similar News