'औरतों को खिलौना समझ रखा है, भगवाधारी के वेश में भेड़िया है', पूर्व BJP विधायक पर इस एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप- Video

हरिद्वार जिले की ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ और टीवी सीरियल्स अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. उर्मिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्ट के जरिए गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि पिछले चार साल से वह सुरेश राठौर के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हैं.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 Nov 2025 6:30 AM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ और टीवी सीरियल्स अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा कि पिछले चार साल से वे उनके शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हैं. उन्होंने भाजपा और प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि उनका जीवन पूरी तरह बर्बाद हो चुका है उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

एक्ट्रेस उर्मिला वीडियो में कहा कि, 'मैं उर्मिला सनावर सुरेश राठौर ज्वालापुर के पूर्व भाजपा विधायक की धर्म पत्नी. मैं मोदी जी, योगी जी से, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से गुजारिश करती हूं कि आपके पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और 4 साल से मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है. उर्मिला सनावर ने आगे कहा कि सुरेश राठौर ने मुझे कही का नहीं छोड़ा. मैं ये बोलती हूं महिलाओं के सम्मान में उर्मिला मैदान में, लेकिन मैं एक चलती फिरती एक जिंदा लाश हूं. आज मैं ये वीडियो बहुत टूट के बना रही हूं. 15 जून को मेरे पति सुरेश राठौर ने सहरानपुर ने पंजाब होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की कि उर्मिला मेरी पत्नी है. लेकिन अब परसो कहता है कि मेरी एक ही पत्नी है रविन्द्र कौर. मेरी कोई पत्नी नहीं है.

उन्होंने कहा कि सुरेश राठौर कहता है कि मेरे लिए सिंदूर की कीमत 5 रुपए है. सिंदूर की डिब्बी है. उसने औरतों को खिलौना समझ रखा है. मेरी जिन्दगी तबाह कर दी. वो हमारे समाज के लिए भगवाधारी बनता है. वो भगवाधारी नहीं, भगवाधारी के वेश में भेड़िया है, जिसने पता नहीं कितनी लड़कियों की इज्जत तार-तार कर दी. मेरी तो जिन्दगी बर्बाद कर दी सुरेश राठौर ने. और मैं दो साल से धक्के खा रही हूं न्याय के लिए. मैं खुद सत्ता पार्टी की होने के बावजूद मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. मैंने हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र डोबाल ने यहां मैं अपना प्रार्थना पत्र दिया था. लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई.

रोते हुए वीडियो में आगे उर्मिला कहती है कि, इसके पत्नी और बेटी ने मुझे ब्लैकमेल कर मेरी जिन्दगी बर्बाद कर दी. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो प्रदेश कार्यालय में आकर आत्मदाह कर लूंगी, सुरेश राठोर को उसके कर्मों की सजा जरूर मिलनी चाहिए जो इस तरह से उससे एक औरत की मुंबई बर्बाद कर दी. डेली ये स्टेटमेंट बदलता और ये कहता है कि मुझे तिल-तिल मारूंगा. और ये कहता है कि अगर तू ज्वालापुर आई तो तेरी हत्या करवा दूंगा.

उर्मिला ने आगे कहा कि, मैं बहुत डिप्रेशन में हूं मैं कभी नहीं चाहती थी की मैं दुनिया के सामने ये सब बोलो. आगे कहा कि मैं शासन से न्याय की मांग करती हूं. और आगे भाजपा के नारे पर बोलीं कि आप किस मुंह से लोगों से कहोगे कि भारतीय जनता पार्टी का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जब दिन ब दिन बेटियां घुट-घुट के मर रही है. आप ही के पार्टी का पूर्व विधायक शोषण कर रहा है सुरेश राणा. अभी तक मैं चुप थी इस सिंदूर की वजह से लेकिन अगर अब मुझे न्याय नहीं मिला तो प्रदेश कार्यालय में आकर आत्मदाह कर लूंगी.

अभिनेत्री उर्मिला और सुरेश राठौर के बीच चल रहे प्रकरण से भाजपा भी असहज की स्थिति में आ गई थी. इसी साल जून में भाजपा ने सुरेश राठौर को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा और प्रदेश सरकार को घेरते हुए असहज कर दिया था. पूर्व विधायक सुरेश राठौर के अमर्यादित आचरण के वीडियो को लेकर बीते 23 जून को भाजपा प्रदेश संगठन ने नोटिस जारी किया था. उसके बाद 24 जून को पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने पार्टी संगठन को अपना जवाब दिया और खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया था. उनके स्पष्टीकरण से आला कमान संतुष्ट नहीं था, लिहाजा उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

Similar News