मानसून में ऋषिकेश ट्रिप पड़ न जाए भारी! बारिश से बढ़ता जा रहा गंगा का जलस्तर, प्लान करने से पहले प्रशासन की चेतावनी जान लें
Ganga River Water Level: ऋषिकेष में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बारिश के कारण वृद्धि देखी जा रही है, जो कि चेतावनी सीमा (1.38 मीटर) के सीधे नीचे बह रही है. पुलिस ने सभी प्रवासी, पर्यटक और स्थानीय निवासियों से रिहाइशी क्षेत्रों में रहने की अपील की है.;
Ganga River Water Level: उत्तराखंड में मानसून के आते ही बारिश से हादसे होने लगे हैं. पिछले एक सप्ताह में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लैंडस्टाइड, बादल फटना और जलभराव की समस्या देखने को मिली. यह सिलसिला अभी भी जारी है, लगातार बारिश होने की वजह से गंगा, अलकनंदा, मंदाकिनी और भागीरथी उफान पर हैं. ऋषिकेष में गंगा का स्तर खतरे के निशान को पार करने पर है. ऐसे में आपका यहां आना जोखिम भरा हो सकता है.
ऋषिकेष सोमवार (30 जून) को रात भर बारिश हुई, इससे में गंगा नदी का वाटर लेवल और बढ़ गया है. अब 1.38 सेमी के चेतावनी स्तर से थोड़ा कम है. अगर बारिश होती रही तो यह खतरे के निशान को भी पार कर लेगी. इसलिए प्रशासन ने फिलहाल ऋषिकेष न आने की अपील की है.
गंगा का बढ़ा जलस्तर
ऋषिकेष में लोगों को अभी घूमने आने से रोका जा रहा है, क्यों गंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया है. रोजाना भारी संख्या में पर्यटक रिवर राफ्टिंग के लिए पहुंचे हैं. बारिश में रिवर राफ्टिंग उनकी जान को खतरा बन सकती है. इसलिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय पुलिस ने सभी प्रवासी, पर्यटक और स्थानीय निवासियों से रिहाइशी क्षेत्रों में रहने की अपील की है.
प्रशासन ने ऋषिकेष, मुणी की रेती और लक्ष्मण झूला जैसे संवेदनशील इलाकों में टीमों को सतर्क पर रखा है. पुलिस की वाटर ब्रांच के हेड कॉन्स्टेबल हरीश ने ANI से बातचीत में बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में टीम तैनात हैं और त्रिवेणी घाट पर भी घोषणाएँ जारी की जा रही हैं.
रिवर राफ्टिंग पर रोक
एडवेंचर के शौकीन लोग रिवर राफ्टिंग के लिए ऋषिकेष पहुंचते हैं. देश-विदेश से लोग यहां रिवर राफ्टिंग के लिए आते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में यह जान के लिए खतरा बन जाती है. कई लोग डूब जाते हैं. इसलिए प्रशासन ने रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी है. गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति ने यह फैसला लिया है. मई में बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ गया जो कि हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. समिति ने 15 सितंबर से रिवर राफ्टिंग शुरू करने का एलान किया है.
कई राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट
देहरादून के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने मंगलवार के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश, तूफान, बिजली की चमक और तेज़ हवाएं शामिल हैं. विभाग के मुताबिक, देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल जिलों को रेड अलर्ट में रखा गया है. पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल और रुद्रप्रयाग को ऑरेंज अलर्ट मिला है. वहीं चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर और हरिद्वार में येलो अलर्ट लागू किया गया है.