मां ने पहले बेटी को मुस्लिम युवक से शादी करने की दी परमिशन, अब लगा रही लव जिहाद का आरोप

Uttrakhand News: उधमसिंह नगर में दो साल पहले मुस्लिम युवक और हिन्दू लड़की ने कथित तौर पर अपनी मर्जी से शादी की थी. अब लड़की की मां और बजरंग दल के लोग इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं. महिला ने बेटी को वापस लाने के लिए बजरंग दल से सहायता मांगी है. यह मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 22 Oct 2025 2:26 PM IST

Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो साल पहले एक मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की ने लव मैरिज की. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब लड़की मां बेटी को वापस लाने की मांग कर रही है. दावा किया जा रहा है कि ये लव जिहाद का मामला है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में कपल का विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी का नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. नोटिस लीक होने के बाद वह डरे हुए थे. बीते साल पुलिस से उन्हें सुरक्षा मिली थी. कथित तौर पर दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लव जिहाद कहा जा रहा है.

क्या है मामला?

मोहम्मद नाजिम (22) और प्रीति गुप्ता (23) ने लव मैरिज की थी. दोनों ने 7 जनवरी को बाजपुर उप-विभागीय मजस्ट्रेट कोर्ट में अपना शादी का नोटिस जमा किया था. कुछ दिनों बाद यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके साथ उनकी फोटो भी वायरल हो गई. कई लोगों ने उनकी शादी को गलत बताया और विरोध भी करने लगे. नाजिम ने कहा कि जब से हमारी शादी का नोटिस वायरल हुआ है, तब से यह हमारे लिए बहुत बुरा है. मुझे अपनी जान का डर है.

बता दें कि दोनों एक-दूसरे को 2018 से जानते थे और 2022 में शादी की थी. प्रीति ने बताया कि मेरी मां ने मुझसे कहा कि मैं उस लड़के (नाजिम) से शादी कर सकती हूं लेकिन वह मुझसे सारे संबंध तोड़ लेंगी. अब हमारी शादी के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए राजनीतिक और धार्मिक समूहों की मदद ले रही हैं.

मां ने बजरंग दल से मांगी मदद

नाजिम ने बताया कि बजरंग दल के लोग एसडीएम ऑफिस के बाहर थे. ये लोग उनकी शादी रोकने की कोशिश कर रहे थे. वहीं प्रीति की मां ने अपनी बेटी की वापसी के लिए एसडीएम के पास शिकायत दर्ज कराई है. एक बजरंग दल कार्यकर्ता ने कहा, लड़की की मां ने अपनी बेटी को खोजने में मदद के लिए हमसे संपर्क किया. जब उनकी शादी का नोटिस वायरल हुआ, तो हमने अपनी जांच की. जांच में पता चला कि यह लव जिहाद का ही मामला है. 

Similar News