देहरादून जिले में शुरू होगी महिला सारथी प्रोजेक्ट की शुरुआत, 6,559 महिलाओं को मिलेगा रोजगार
परिवहन विभाग महिलाओं को ड्राइविंग का ट्रेनिंग देगा और उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे. मंत्री रेखा आर्य का कहना है की एक संस्था के सीएसआर फंड और निर्भया योजना के फंड से ही इन महिलाओं के लिए वाहनों की व्यवस्था करने का प्रस्ताव है.;
उत्तराखंड की सड़कों पर जल्द ही आपको ओला-उबर की तर्ज पर महिला सारथी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती नजर आएंगी. महत्वाकांक्षी महिला सारथी परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही देहरादून जिले में शुरू होने जा रहा है. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा, इसमें ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा या परित्यक्ता (जिस महिला को उसका पति छोड़ दे या जिसे उसका पति त्याग दे) हैं. बैठक में सचिव चंद्रेश यादव, निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मोहित चौधरी, आरती बलोदी, उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे.
इस दौरान आर्य ने कहा, परिवहन विभाग महिलाओं को ड्राइविंग का ट्रेनिंग देगा और उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे. मंत्री रेखा आर्य का कहना है की एक संस्था के सीएसआर फंड और निर्भया योजना के फंड से ही इन महिलाओं के लिए वाहनों की व्यवस्था करने का प्रस्ताव है. इसमें लाभार्थी महिलाओं को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. इनके संचालन के लिए एक प्रोफेशनल मोबाइल ऐप बनाया जाएगा, इसमें यूजर इंटरफेस लगभग ऑनलाइन वाहन बुक करने वाली व्यावसायिक कंपनियों के ऐप के समान होगा.
सुरक्षा संबंधी कोई समस्या न हो
बताया गया कि वाहनों में महिला चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाएं शामिल होंगी. इन वाहनों की नियमित जीपीएस ट्रैकिंग होगी, ताकि महिला चालक या किसी यात्री को सुरक्षा संबंधी कोई समस्या हो तो उन्हें तुरंत मदद मिल सके. इस योजना में पुलिस और परिवहन विभाग भी शामिल होंगे, इसलिए जल्द ही इन विभागों के अधिकारियों के साथ एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के लिए देहरादून में महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
6,559 महिलाओं को रोजगार
इसी के साथ इस बैठक में राज्य महिलाओं के रोजगार के बारें में भी विचार किया गया. जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड की 6,559 महिलाओं को जल्द ही रोजगार मिलेगा. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने 374 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और 6185 सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं. विभाग अगले दो दिनों में इसकी विज्ञप्ति जारी कर सकता है. मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेल सचिवालय में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी.
अगले दो दिन में जारी होगी विज्ञप्ति
बताया गया है कि राज्य के लगभग सभी जिलों में आंगनबाडी केन्द्रों को अपग्रेड किया गया, जिसके बाद वहां पदस्थापित सहायिकाएं आंगनबाडी बन गई. इससे सहायकों के कई पद रिक्त हो गए थे. हाल ही में आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन के बाद इसका शासनादेश जारी कर दिया गया, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया. मंत्री ने कहा, विभाग को अगले एक-दो दिन में विज्ञप्ति जारी करने का निर्देश दिया गया है.