चारधाम में आस्था से खिलवाड़! 75 किलो चिकन और मटन की तस्करी, उत्तराखंड पुलिस ने 4 नेपालियों पर लिया एक्शन

Char Dham Yatra 2025: गुप्तकाशी पुलिस स्टेशन की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये सभी छोटी-छोटी थैलियों में बोरे में पैक करके करीब 75 किलो चिकन और मटन लेकर जा रहे थे. उन्होंने माल रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि इलाके स्थित दुकानों से खरीद था. पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपाली नागरिकों के रूप में हुई है, जो कि गौरीकुंड में मजदूरी करते थे.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Dec 2025 5:08 PM IST

Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड के चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुले कई दिन हो गए हैं. देश भर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यात्रा के दौरान भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए प्रशासन की ओर से बहुत से इंतजाम किए गए हैं. फिर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. अब केदारनाथ में चिकन और मटन की तस्करी का मामला सामने आया है.

रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ मार्ग पर चार नेपाली लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से अलग समय और जगह पर 75 किलो चिकन और मटन पकड़ा है. इसके बाद पुलिस ने नॉनवेज को मिट्टी में दबाकर नष्ट कर दिया. वहीं आरोपियों के खिलाफ धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ केस दर्ज किया है.

केदारनाथ मार्ग पर नॉनवेज

इस मामले पर रुद्रप्रयाग जिले के एसपी ने अहम जानकारी दी है. धार्मिक यात्रा के दौरान चार नेपाली अमानवीय हरकत करते पकड़े गए. गुप्तकाशी पुलिस स्टेशन की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये सभी छोटी-छोटी थैलियों में बोरे में पैक करके करीब 75 किलो चिकन और मटन लेकर जा रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा तो उन्होंने सच उगला.

नेपाली युवकों ने बताया कि वह गौरीकुंड में रहते हैं और मजदूरी करते हैं. वह जो माल बच गया था, उसे हॉकर्स, घोड़ा-खच्चर वालों और अन्य लोगों को डबल कीमत पर नॉनवेज बेचना चाहते थे. उन्होंने माल रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि इलाके स्थित दुकानों से खरीद था.

कई दिनों से चल रहा था अवैध व्यापार

पुलिस ने बताया कि पिछले 13 दिनों से नॉनवेज सप्लाई का अवैध व्यापार किया जा रहा था. हमने ऐसे मामले पर एक्शन लेते हुए अब तक 150 किलो से ज्यादा मांस नष्ट किया है. वहीं 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपाली नागरिकों के रूप में हुई है, जो कि गौरीकुंड में मजदूरी करते थे.

गाड़ियों की जा रही तलाशी

चारधाम मंदिर मार्ग में नॉनवेज मिलने की जानकारी से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका. वाहन से शराब की 12 पेटियां बरामद हुई, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये होगी. वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बता दें कि हाल ही में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नेपाली महिलाओं को पकड़ा था. वह 16 किलो मटन लेकर रुद्रप्रयाग जा रही थी. जहां वह आसपास के होटल में सप्लाई करती थीं.

Similar News