गर्भवती महिला के साथ टॉयलेट में किया रेप, पंचायत में बोला आरोपी- 1 लाख रुपये लो, मामला रफा-दफा करो वरना...

उत्तराखंड में एक गर्भवती महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. जहां एक मुकेश नाम के युवक ने कपड़े धोने आई गर्भवती महिला के साथ टॉयलेट में रेप किया. उसके बाद पंचायत में आरोपी ने 1 लाख रुपये देकर महिला और उसके पति से मामले को खत्म करने को कहा.;

( Image Source:  X/@DehradunPolice )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

उत्तराखंड के देहारदून से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक युवक ने पहले तो गर्भवती महिला के साथ टॉयलेट में ले जाकर रेप किया और फिर पंचायत में पीड़ित महिला के पति को 1 लाख रुपये देकर मामले को खत्म करने की बात कहकर जान से मारने की धमकी भी देने लगा.

फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में भी पुलिस जुट गई है. पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पीड़ित महिला ने गांव के मुखिया से मांगी मदद

पूरा मामला चकराता के एक गांव का बताया जा रहा है. महिला अपने पति के साथ किराए के मकान में विकासनगर रहती हैं लेकिन वो बूढ़ी दीवाली के चलते चकराता में स्थित अपने गांव में गई थी. जहां 28 नवंबर को एक मुकेश नाम के युवक ने कपड़े धोने आई गर्भवती महिला के साथ पहले तो छेड़छाड़ की, इसके बाद जब महिला चिल्लाने लगी तो वो उसका मुंह दबाकर महिला को पास में ही मौजूद टॉयलेट में खींचकर ले गया.

टॉयलेट में मुकेश ने महिला के साथ रेप किया और वहां से भाग गया. काफी देर तक महिला वहां रोती रही. इसके बाद उसने घर आकर अपने पति को सारी बात बताई. इसके बाद पीड़िता और उसके पति ने गांव के मुखिया से कानूनी कार्रवाई की मांग की.

आरोपी मुकेश ने बनाया दबाव

पीड़िता के पति के अनुसार, आरोपी ने पंचायत के बीच में ही 1 लाख रुपये की पेशकश करते हुए कहा कि “मामले को यहीं खत्म कर दो, वरना अंजाम ठीक नहीं होगा.” पीड़िता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया है.

अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई गई है और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी है. पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की पुष्टि की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है.

Similar News