पलटन बाजार बना अखाड़ा! चोरी के बाद आरोपी ने पुलिस से की WWF जैसी फाइट, नोच डाले महिला दारोगा के बाल; वीडियो वायरल

देहरादून के पलटन बाजार में चोरी की कोशिश करते हुए एक महिला पकड़ी गई, जिसने पुलिस के पहुंचने पर महिला दारोगा से भी मारपीट कर दी. महिला पर एक मूर्ति और दो अंगूठियां चोरी करने का आरोप है. पकड़े जाने पर उसने अपने बेटे की बीमारी का हवाला देकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन बाजार में काफी हंगामा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 July 2025 5:37 PM IST

Dehradum Paltan Bazar Theft viral video: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के व्यस्त और भीड़भाड़ वाले पलटन बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला को दुकानदारों ने चोरी की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, महिला कई दुकानों में घुसकर सामान चुराने की फिराक में थी.

बताया जा रहा है कि एक दुकान से उसने एक धार्मिक मूर्ति और दो अंगूठियां चुराई थीं. जैसे ही दुकानदारों को उस पर शक हुआ, उन्होंने तुरंत उसे रोक लिया और पुलिस को सूचना दी.

महिला ने पुलिस अधिकारी के खींचे बाल

मामला तब और गंभीर हो गया, जब मौके पर पहुंची महिला पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में लेने की कोशिश की. आरोप है कि महिला ने खुद को बचाने के लिए न सिर्फ बहस की, बल्कि एक महिला पुलिस अधिकारी के बाल तक खींच लिए और हाथापाई शुरू कर दी. यह देख पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. 

महिला के दावे की जांच कर रही पुलिस

पकड़े जाने के बाद महिला ने अपने बचाव में यह दलील दी कि उसका बेटा बीमार है और वह मजबूरी में ऐसा कर रही थी. फिलहाल, पुलिस इस दावे की जांच कर रही है. घटना के बाद बाजार में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. व्यापारी वर्ग का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पलटन बाजार में सक्रिय हैं चोर और जेबकतरे

देहरादून का पलटन बाजार राज्य का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, जहां रोज़ाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं. इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोर और जेबकतरे अक्सर सक्रिय रहते हैं. इससे पहले भी इस बाजार में चोरी और जेबकटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे दुकानदारों में असंतोष व्याप्त है.

Similar News