ऑनलाइन मंगवाया था 39 हजार का स्मार्टफोन, बॉक्स से निकला कांच का टुकड़ा

उत्तराखंड के रुड़की में एक युवक ने स्मार्टफोन ऑडर किया. उसे कुरियर के जरिए सामान की डिलीवरी भी मिली. लेकिन सामान जब बॉक्स खोलकर देखा गया तो उसमें से फोन की जगह कांच का टुकड़ा निकला. कंपनी में जब इसकी शिकायत करवाने की कोशिश की तो साइट को ही रिमूव कर दिया गया, हालांकि इसकी शिकायत पुलिस को कर दी गई है. जांच भी शुरू हो चुकी है.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

आजकल ऑनलाइन सामान ऑडर करके शॉपिंग में बीतने वाले समय को काफी हद तक बचा लिया जाता है. कई ई-कॉमर्स वेबसाइट से सामान मंगवा कर लोग शॉपिंग करते हैं. हालांकि इस दौरान कुछ लोग स्कैम का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के रुड़की से सामने आया है. जहां एक शख्स ने ऑनलाइन सामान मंगवाया था.

दरअसल शख्स ने ऑनलाइन फोन की शॉपिंग की थी. जानकारी के अनुसार फोन की डिलीवरी भी हुई. लेकिन जब बॉक्स को खोलकर देखा गया तो शख्स काफी हैरान हो गया.

मोबाइल से निकला कांच का टुकड़ा

जानकारी के अनुसार शख्स ने ई-कॉमर्स साइट से फोन का ऑडर किया था. 39 हजार रुपये के फोन की खरीदारी युवक ने ऑनलाइन की. उसे कुरियर के जरिए डिलीवरी भी मिली. लेकिन जब बॉक्स को ओपन करके देखा तो उसके होश उड़ गए. ऐसा इसलिए क्योंकी बॉक्स से फोन की जगह कांच का एक टुकड़ा निकला. युवक ने इस फोन की पूरी पेमेंट भी कर दी थी. इस तरह से ऑनलाइन सामान मंगवाने पर युवक के साथ स्कैम हो गया.

पल में टूट गई युवक की खुशी

अपने फोन के डिलीवरी को लेकर युवक काफी खुश था. ऐसा इसलिए क्योंकी उसे नया फोन मिलने वाला था. लेकिन जब कूरियर उसके हाथ में आया तो उसने देखा कि कांच का टुकड़ा निकला. युवक ने इसकी शिकायत करने के लिए वेबसाइट पर भी पहुंचा, पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. जिस साइट से फोन का ऑडर किया गया उस वेबसाइट को ही रिमूव कर दिया गया.

वहीं युवक को अंदाजा हुआ कि उसके साथ स्कैम हुआ. इसलिए उसने साइबर सेल में इसकी शिकायत की और जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है. अधिकारियों ने युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी गई है. वहीं अधिकारियों ने इस मामले को साइबर सेल के पास भेज दिया है.

Similar News