दिन-रात बराबर! पहली बार देश में नाइट लैंडिंग ड्रिल, राफेल से लेकर जगुआर तक…अंधेरे में गरजा भारतीय वायुसेना का दम- VIDEO

भारतीय वायुसेना ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली बार 'लैंड एंड गो" ड्रिल की, जिसमें राफेल, सुखोई-30 MKI, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, C-130J सुपर हरक्यूलिस और MI-17 जैसे अग्रिम पंक्ति के विमान शामिल हुए. इस अभूतपूर्व अभ्यास में दिन और रात दोनों समय ऑपरेशनल रेडीनेस का प्रदर्शन किया गया. खास बात यह रही कि रात 9 से 10 बजे के बीच दुर्लभ नाइट लैंडिंग भी हुई.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 May 2025 12:18 AM IST

भारतीय वायुसेना (IAF) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली बार अभूतपूर्व ‘लैंड एंड गो’ अभ्यास किया. इस अभ्यास में वायुसेना की ताकत, तकनीकी कौशल और आपातकालीन तैयारियों की झलक साफ दिखी. करीब 3.5 किलोमीटर लंबे खासतौर पर तैयार किए गए रनवे पर राफेल, सुखोई-30 MKI, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, AN-32 ट्रांसपोर्ट विमान, C-130J सुपर हरक्यूलिस और MI-17 हेलीकॉप्टर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू और परिवहन विमान उतारे गए.

दिन-रात का अभूतपूर्व एयर शो

यह युद्धाभ्यास दो चरणों में हुआ-दिन में और रात में. दोनों सत्रों में विमानों ने न केवल कम ऊंचाई की फ्लाईपास्ट की, बल्कि कई बार लैंडिंग और टेक-ऑफ का अभ्यास भी किया. खास बात यह रही कि रात 9 बजे से 10 बजे के बीच दुर्लभ नाइट लैंडिंग का प्रदर्शन भी किया गया, जिससे वायुसेना की रात में ऑपरेशन करने की क्षमता का भी परिचय मिला.

गांववालों और बच्चों के लिए रोमांचक अनुभव

आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग और स्कूलों के बच्चे इस प्रदर्शन को देखने पहुंचे. आकाश में जब विमान अपनी ध्वनि के साथ कलाबाजियां दिखा रहे थे, तो मैदान में लाइव कमेंट्री के जरिए हर विमान की तकनीकी खूबियों और उसके रोल के बारे में बताया जा रहा था। दर्शकों के लिए यह एक जीवंत और रोमांचक अनुभव बन गया.

रक्षा और आपदा प्रबंधन दोनों में मददगार बनेगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे का यह विशेष सेक्शन भविष्य में युद्धकालीन आपात स्थिति या प्राकृतिक आपदा के समय हवाई पट्टी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा. अधिकारियों के मुताबिक, इस दोहरे उपयोग वाली आधारभूत सुविधा से न केवल रक्षा रसद मजबूत होगी, बल्कि आपदा राहत कार्यों में भी तेजी आएगी.

गंगा एक्सप्रेसवे: यूपी का भविष्य का हाइवे

करीब 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगा और इसके नवंबर 2025 तक उद्घाटन की संभावना है. परियोजना पूरी होने के बाद यह पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आर्थिक विकास को नई रफ्तार देगा. इस विशेष हवाई पट्टी पर 250 CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके.

Similar News