'Sorry मम्मी-पापा मैं...', JEE एग्जाम में फेल होने पर छात्रा का इमोशनल सुसाइड नोट
Gorakhpur News: देश में मगंलवार को JEE परीक्षा के नतीजों की घोषणा की गई. एग्जाम में गोरखपुर की एक छात्रा फेल हो गई. जिसके बाद उसने मौत को गले लगाने का फैसला लिया और हॉस्टल में सुसाइड कर लिया. इससे पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें लिखा था कि "सॉरी मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर दो... मैं ऐसा (पास) नहीं कर सकी..." पुलिस को यह सुसाइड नोट अदिति के कमरे से मिला.;
UP Viral News: आज के समय में नौकरी हो या अच्छे कॉलेज में एडमिशन सबके लिए एग्जाम देने पड़ते हैं. छात्रों के बीच कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि वो तनाव का शिकार हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक लड़की जेईई एग्जाम में पास नहीं होने पर दर्दनाक कदम उठा लिया. छात्रा ने मम्मी-पापा के नाम सॉरी का एक सुसाइड नोट लिखा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खबर से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को JEE का रिजल्ट आया, जिसमें इंजीनियरिंग छात्रा अदिति मिश्रा (18) फेल हो गई. इसके बाद मानो उसे लगा कि उसका सब कुछ खत्म हो गया और उसने बुधवार (12 फरवरी) को सुसाइड कर लिया. यह घटना गोरखपुर में कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता स्थित मोमेंटम कोचिंग सेंटर की है. अदिति सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में दूसरी लड़की के साथ रहती थी.
रिजल्ट से दुखी थी छात्रा
रिपोर्ट में बताया गया कि अदिति मिश्रा JEE का एग्जाम दिया था, जिसमें वह पास न हो सकी. इसके बाद उसने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा. जिसमें लिखा था कि "सॉरी मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर दो... मैं ऐसा (पास) नहीं कर सकी..." पुलिस को यह सुसाइड नोट अदिति के कमरे से मिला. जेईई परीक्षा में फेल होने के बाद बुधवार सुबह उसने अपने माता-पिता से बात की. इस दौरान उसने अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए भी कहा.
बताया जा रहा है कि अदिति उदास थी. उसी समय अदिति की रूममेट बाहर गई हुई थी. जब अदिति की रूममेट वापस लौटी और उसने दरवाजा खटखटाया तो उसे कोई जवाब नहीं मिला. लड़की ने अंदर झांका तो देखा कि अदिति स्टोल से बने फंदे से लटकी हुई थी. रूममेट ने हॉस्टल वॉर्डन को सूचना दी, जिसने फिर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने दी जानकारी
सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अदिति ने सुसाइड नोट में लिखा, "सॉरी मम्मी पापा, मुझे माफ कर दो... मैं ऐसा नहीं कर सका... यह हमारे रिश्ते का अंत था... आप लोग रोना मत... आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया. मैं आपके सपने पूरे नहीं कर सकी. आप लोग प्लीज छोटी का ख्याल रखना... वह आपके सपने जरूर पूरे करेगी. आपकी प्यारी बेटी- अदिति." इसके बाद पुलिस ने अदिति के माता-पिता को घटना की सूचना दी. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी.