आखिर किस वजह से रोक दी गई संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा? श्रद्धालुओं में निराशा
मिल रही जानकारी के अनुसार, संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है. आश्रम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि महाराज जी का उपचार चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.;
संत प्रेमानंद महाराज का नाम आज हर उस व्यक्ति की ज़ुबान पर है जो भक्ति और आध्यात्मिकता से जुड़ा है. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत विशाल है —लाखों लोग देश-विदेश से उनके दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए आते हैं. हर रोज़ सुबह-शाम उनके आश्रमों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. महाराज जी की दिनचर्या भी काफी अनुशासित और प्रेरणादायक रही है. वे हर रात करीब 2 बजे ‘श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी’ से लेकर 'श्री हित राधा केली कुंज आश्रम' तक पदयात्रा करते थे.
इस दौरान रास्ते में खड़े भक्त उनके दर्शन पाने के लिए घंटों इंतज़ार करते थे. कई लोग तो रात से ही लाइन में लग जाते थे ताकि महाराज जी के एक झलक दर्शन का सौभाग्य मिल सके. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से यह पदयात्रा अचानक रोक दी गई है, जिससे भक्तों में मायूसी और चिंता का माहौल है. भक्तों का कहना है कि वे हमेशा की तरह आश्रम के बाहर महाराज जी के दर्शन के लिए खड़े रहे, लेकिन पिछले दो दिनों से महाराज जी बाहर नहीं आए. कई लोग घंटों इंतजार करते रहे, फिर भी उन्हें दर्शन नहीं हो पाए. कुछ भक्तों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी निराशा जाहिर की और पूछा कि 'महाराज जी कहां हैं? क्या सब ठीक है?.'
आश्रम की ओर से स्पष्टीकरण
इस बढ़ती चिंता को देखते हुए, आश्रम के सेवादारों ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए फिलहाल पदयात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. सेवादारों ने भक्तों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'महाराज जी जल्द ही स्वस्थ होकर अपने भक्तों के बीच होंगे. जब भी पदयात्रा दोबारा शुरू होगी, उसकी सूचना पहले ही दे दी जाएगी.'
इस वजह से लिया गया फैसला
मिल रही जानकारी के अनुसार, संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है. आश्रम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि महाराज जी का उपचार चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, यात्रा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है, ताकि महाराज जी को पूरा समय मिल सके स्वस्थ होने का. आश्रम ने अपने आधिकारिक संदेश में कहा है कि भक्त पदयात्रा मार्ग पर भीड़ न लगाएं, न ही महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें फैलाएं. सभी से अनुरोध किया गया है कि वे प्रार्थना करें कि महाराज जी शीघ्र स्वस्थ हों. हालांकि पदयात्रा फिलहाल रुकी हुई है, लेकिन भक्तों का भरोसा और श्रद्धा जरा भी कम नहीं हुई है. कई लोगों ने कहा कि “महाराज जी ने हमेशा हमें धैर्य और विश्वास रखना सिखाया है, अब वक्त है कि हम वही सीख अपने जीवन में अपनाएं.'