ब्रजभूमि में Sunny Leone के नाम पर भड़के साधु संत, अश्लील फिल्म को लेकर कही ये बात; New Year का कार्यक्रम रद्द

ब्रजभूमि मथुरा में प्रस्तावित न्यू ईयर कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से जुड़े इवेंट का साधु-संतों और धार्मिक संगठनों ने कड़ा विरोध किया. संतों ने इसे ब्रज की धार्मिक मर्यादा और सांस्कृतिक गरिमा के खिलाफ बताया. उनका कहना था कि भगवान श्रीकृष्ण की पावन भूमि पर ऐसे कार्यक्रम स्वीकार्य नहीं हैं. बढ़ते विरोध और जनभावनाओं को देखते हुए आयोजकों ने अंततः न्यू ईयर इवेंट रद्द करने का फैसला किया.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 30 Dec 2025 5:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रस्तावित न्यू ईयर ईव 2026 के जश्न पर उस वक्त विराम लग गया, जब बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी से जुड़े एक कार्यक्रम को लेकर संतों और धार्मिक संगठनों ने तीखा विरोध दर्ज कराया. ब्रज भूमि की पावन नगरी में इस तरह के आयोजन को लेकर उठे सवालों के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द करने का फैसला लिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह कार्यक्रम मथुरा के एक होटल और बार में आयोजित किया जाना था, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी सामने आई, धार्मिक नेताओं और संगठनों ने इसे मथुरा की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा के खिलाफ बताते हुए विरोध शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख प्रशासन तक शिकायत पहुंची और आखिरकार स्थानीय भावनाओं का सम्मान करते हुए शो को रद्द कर दिया गया.

कार्यक्रम की घोषणा के बाद भड़का विरोध

न्यू ईयर के स्वागत के लिए प्रस्तावित इस इवेंट की घोषणा होते ही संत समाज और हिंदू संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया. उनका कहना था कि ब्रजभूमि भगवान श्रीकृष्ण की तपोस्थली है, जहां इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन अनुचित है.

जिलाधिकारी को सौंपा गया विरोध पत्र

सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम को रद्द करने की औपचारिक मांग की गई. न्यास ने साफ कहा कि इस तरह के आयोजन से मथुरा की धार्मिक पहचान को ठेस पहुंचेगी. “यह भगवान कृष्ण की भूमि है”- संत दिनेश फलहारी धर्माचार्य

श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य याचिकाकर्ता और धार्मिक नेता दिनेश फलहारी धर्माचार्य ने कहा कि यह वही भूमि है जहां भगवान श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था. यह तप और भक्ति की धरती है. ऐसे आयोजनों की यहां कोई जगह नहीं होनी चाहिए. हम प्रशासन का आभार जताते हैं कि उसने हमारी भावनाओं को समझा और कार्यक्रम रद्द कराया.”

हिंदू संगठनों ने जताया यूपी सरकार का आभार

हिंदू संगठन के नेता गिरराज सिंह ने भी इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने ANI से कहा कि “मैं ब्रजभूमि के सभी लोगों की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता हूं. सरकार ने संतों और आम जनता की भावनाओं का सम्मान किया है. लगातार बढ़ते विरोध और धार्मिक भावनाओं को देखते हुए आयोजकों ने खुद ही कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया. सूत्रों के मुताबिक, कानून-व्यवस्था और स्थानीय माहौल को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया.

Similar News