आपको गुरु बनकर कैसा फील होता है? जानें इस सवाल पर क्या बोले प्रेमानंद महाराज-VIDEO

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद को गुरु मानने से इनकार करते नजर आ रहे हैं. महाराज कहते हैं कि वे गुरु नहीं बल्कि एक 'पोस्टमैन' हैं. जो भक्तों की बात श्रीजी तक और श्रीजी की कृपा, नाम, मंत्र और साधना भक्तों तक पहुंचाते हैं. उनका कहना है कि असल गुरु केवल श्रीजी (प्रियालाल) हैं और वे स्वयं सिर्फ निमित्त मात्र हैं. प्रेमानंद महाराज की यह विनम्रता और आत्मसमर्पण लोगों के दिलों को छू रहा है.;

( Image Source:  x.com/RadhaKeliKunj )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Dec 2025 4:01 PM IST

Premanand Maharah Viral Video: वृंदावन के लोकप्रिय संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनसे सवाल पूछा जाता है कि उन्हें गुरु बनकर कैसा फील यानी अनुभव होता है, जिस पर वे कहते हैं- नहीं, हम गुरु नहीं है. हृदय से कहते हैं हम गुरु नहीं हैं. हम एक पोस्टमैन हैं. आपकी बात श्री जी तक और श्री जी की बात आप तक पहुंचाते हैं... और उसकी फीस हमें मिलती है. श्री जी का प्यार और श्री जी का दुलार...

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमारे गुरु जी श्री जी हैं... और आपकी बात आपके गुरु श्री जी तक पहुंचाई और श्री जी की बात, मंत्र, नाम, लीला और साधना... ये आप तक पहुंचाई.

'हम गुरु बनने के योग्य नहीं हैं'

जब सवाल पूछा जाता है कि महाराज जी, सबको लगता है कि आप गुरु जी हैं. सब नमस्कार, प्रणाम और दंडवत करते हैं... इस पर प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि अब सबको क्या लगता है, अब हम क्या बता सकते हैं... लोगों को जो लगता है अलग बात है. हम गुरू बनने योग्य नहीं हैं.

'हमारे गुरु श्री जी हैं'

प्रेमानंद महाराज ने कहा- हमारे गुरु श्री जी हैं. हमारा कार्य है जो हमें गुरुदेव ने किया, ये बांटों, वह बांट रहा हूं. उनका कार्य, उनकी नौकरी कर रहा हूं. उनकी बात उनको बता देता हूं और आपकी बात श्री जी को बता देता हूं. श्री जी ये सब आपकी शरण में हैं. अब आप देख लीजिए.

'हम शरणागत प्रियालाल के हैं'

पूज्य महाराज जी ने कहा कि बस हमारा इतना कार्य हैं. हम गुरु नहीं हैं. हम शरणागत प्रियालाल के हैं. प्रियालाल ही हमारे गुरु हैं. वही आप सबके गुरु हैं. वही आप सबका पालन पोषण और उद्धार करेंगे. हम तो निमित्त मात्र हैं.  

Similar News