ये तो धाकड़ का मिनी वर्जन है! एक्सप्रेसवे पर कपल का खुल्लम-खुल्ला रोमांस, यूजर्स बोले- अरे नोएडा की सड़कों को 'OYO' बना डाला
Noida Viral Video: यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार कपल खुलम-खुल्ला प्यार करते नजर आए. वायरल वीडियो में युवक बाइक चला रहा है जबकि लड़की उससे लिपटी हुई है. दोनों ही बिना हेलमेट के मस्त सफर का मजा लेते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ये आम बात हो गई है अब नोएडा में.;
Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कपल का रोमांस करते वीडियो वायरल होता रहता है. कभी पार्क में तो कभी बीच सड़क पर लड़की-लड़का रोमांस करते नजर आते हैं. अब नया मामला नोएडा एक्सप्रेसवे से सामने आया है, जिसमें बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी गई हैं.
यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार कपल खुलम-खुल्ला प्यार करते नजर आए. लड़की आगे बैठी हुई थी और उसने लड़के को गले लगा रखा था. अब यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो देख लोग भड़के हुए है. यूजर्स ने कहा, ये एमपी के धाकड़ कांड का मिनी वर्जन है.
बाइक पर रोमांस
वायरल वीडियो में युवक बाइक चला रहा है जबकि लड़की उससे लिपटी हुई है. दोनों ही बिना हेलमेट के मस्त सफर का मजा लेते नजर आए. दोनों को न ट्रैफिक नियम की परवाह है और न ही अपनी जान की. रास्ते में गुजर रहे लोगों ने वीडियो को अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आया तो पुलिस ने एक्शन लिया और युवक पर 53,500 रुपये का जुर्माना लगाया है.
पुलिस ने कहा है कि इस तरह की कोई हरकत करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. रील्स और स्टंट के चक्कर में यह सब करना जान जोखिम में डालना है. ऐसे पहले भी कई वीडियो सामने आए हैं जब लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखते हैं.
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
एक यूजर ने लिखा, ये आम बात हो गई है अब नोएडा में. दूसरा वीडियो बी देखो, लोगों ने शर्म लिहाज सब निकल दिया है. दूसरे ने कहा, ये बेशर्म आ कहां से रही हैं इतनी बड़ी संख्या में. तीसरे ने कहा, प्यार अंधा हो सकता है, ट्रैफिक कैमरा नहीं चलती बाइक पर इश्क फरमाना पड़ा भारी.
चौथे ने लिखा, नोएडा की सड़कों को तो इन्होंने Oyo बना डाला है. एक ने कहा, भाई कैमरामैन को अवॉर्ड मिलना चाहिए, बहुत अच्छा काम किया, चाचा दिल से खुश हो गया 53 हजार का चालान देखकर. इसके अलावा कुछ लोगों ने चालान पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सिर्फ चालान काटने से ऐसे मामलों पर रोक नहीं लगने वाली है, इसके लिए पुलिस और प्रशासन को सख्त से सख्त नियम बनाने चाहिए.