हाथ-पैर बंधे, चेहरे पर जलने के निशान... कौन थी वह युवती, जिसका शव नोएडा के डंपिंग यार्ड में बैग में मिला? पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

नोएडा के सेक्टर-142 डंपिंग यार्ड से एक 22–25 साल की अज्ञात युवती का शव बैग में बंद हालत में मिला. शव के हाथ-पैर बंधे थे और चेहरे पर जलने के निशान थे. पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और शव यहां लाकर फेंका गया. CCTV फुटेज के साथ मिसिंग रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती युवती की पहचान करने करने की है.;

( Image Source:  Sora_ AI )

नोएडा (Noida) के सेक्टर-142 इलाके में स्थित एक डंपिंग यार्ड से शनिवार को एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को शक है कि युवती की कहीं और हत्या की गई और बाद में शव को यहां लाकर फेंका गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस के मुताबिक, युवती का शव कचरे के ढेर के बीच एक बैग में बंद मिला. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जबकि चेहरे पर जलने के निशान भी पाए गए हैं. स्थानीय लोगों ने डंपिंग यार्ड में संदिग्ध बैग देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.


घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी

सूचना मिलते ही सेक्टर-142 थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके.


युवती की अभी तक नहीं हो पाई पहचान

पुलिस का कहना है कि मृतक युवती की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है. हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शव को कहां से लाया गया और किन परिस्थितियों में डंपिंग यार्ड में फेंका गया.


युवती की पहचान के लिए बनाई गई एक विशेष टीम

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को सेक्टर-142 डंपिंग यार्ड में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच कराई गई. उन्होंने कहा कि युवती की पहचान के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरों की फुटेज

फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, साथ ही लापता महिलाओं के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

Similar News