तेरे नाम पर जहर खाऊंगी, मेरी लाश को भारत मत ले जाना- सांसद चंद्रशेखर पर आरोप लगाकर सुसाइड की धमकी देने वाली रोहिणी घावरी कौन?

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर व्यक्तिगत और राजनीतिक आरोप लगाते हुए इंदौर की पीएचडी स्कॉलर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रोहिणी घावरी ने सुसाइड की धमकी दी. रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लिखा, "तेरे नाम पर जहर खाऊंगी, मेरी लाश को भारत पर मत ले जाना." उन्होंने आरोप लगाया कि तीन साल तक चले उनके रिश्ते में चंद्रशेखर ने धोखा दिया और मानसिक, भावनात्मक प्रताड़ना की. रोहिणी ने पहले राष्ट्रीय महिला आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर न्याय की मांग की थी। उनका कहना है कि यह केवल उनकी नहीं बल्कि लाखों महिलाओं के आत्मसम्मान की लड़ाई है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 Sept 2025 5:31 PM IST

उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ आरोपों का नया विवाद सामने आया है. एमपी की इंदौर निवासी पीएचडी स्कॉलर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रोहिणी घावरी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'आप सब को मेरा अंतिम अलविदा, आज ही तेरे नाम का जहर खाऊंगी.' रोहिणी ने इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) और सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराई थी.

डॉ. रोहिणी का आरोप है कि चंद्रशेखर आजाद ने उनके साथ तीन साल तक चले रिश्ते में धोखा दिया और उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया. अब उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह चंद्रशेखर को बचाने में लगी हुई है. इस विवाद ने राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही स्तर पर हलचल मचा दी है.

रोहिणी की आत्महत्या की धमकी और पोस्ट

डॉ. रोहिणी ने बुधवार दोपहर दो बजे एक्स प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक कई पोस्ट लिखीं. उन्होंने चंद्रशेखर के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा, 'यह फोटो पहले क्यों नहीं डाले. मेरा जीवन बर्बाद करके खुशियां मना रहा है. आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी, तूने मुझे ख़त्म कर दिया.' उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए भी लिखा, 'मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना. किसी ने नहीं सुनी, मेरी सब अपराधी का साथ देते रहे हैं. तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा.'

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, 'मुझे रात में 3-3 बजे रो-रोकर इस रिश्ते में ज़बरदस्ती बांधे रखता था. मैं समझा-समझा के थक जाती थी कि मत कर परेशान तो मरने की धमकी देता था. बोलती थी कि बहुत बदनामी होगी इस रिश्ते से तो पागल दीवाना था तब मेरा. बोलता था छोड़ दोगी तो मर जाऊंगा. उस दिन मर जाता तो अच्छा होता. इसके दुख में मैंने उसे संभाला और इसने मेरी ही ज़िंदगी का तमाशा बना दिया. मेरी सच्चाई समाज को सुननी होगी, मैं गलत नहीं हूं.'

पहले किए गए आरोप

रोहिणी ने पहले भी आरोप लगाया था कि चंद्रशेखर ने उनकी भावनाओं के साथ खेला, शोषण किया, शादी का झांसा दिया और निजी तस्वीरें/वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. उन्होंने यह भी दावा किया कि चंद्रशेखर ने अपनी शादीशुदा स्थिति छुपाई और राजनीतिक अभियानों में उनका उपयोग किया.

रोहिणी घावरी कौन हैं?

डॉ. रोहिणी घावरी वाल्मीकि समुदाय से हैं और स्विट्ज़रलैंड में पीएचडी कर रही हैं. 2019 में उन्हें मध्य प्रदेश सरकार से एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली. रोहिणी ने संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया और जय श्री राम के उद्घोष के साथ सुर्खियां बटोरीं. वह अपनी संस्था जनपावर फाउंडेशन के माध्यम से दलित समुदाय के उत्थान में सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि 2020 में उनकी मुलाकात चंद्रशेखर से हुई और इसके बाद उनका रिश्ता शुरू हुआ.

महिला आयोग में शिकायत

रोहिणी ने महिला आयोग को दी गई शिकायत में कहा कि चंद्रशेखर ने 2021 से उनके साथ रिश्ता बनाया और 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनका व्यवहार बदल गया. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने उन्हें “कॉन्ट्रैक्ट मैरिज” का झांसा दिया और विरोध करने पर मानसिक एवं भावनात्मक प्रताड़ना की. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस रिश्ते के कारण वह गहरे अवसाद में चली गई और दो बार आत्महत्या की कोशिश की. रोहिणी ने राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली पुलिस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई.

Similar News