रोहिणी घावरी और चंद्रशेखर रावण का क्या लफड़ा है? 'Video में किसे दिल दे रहे नगीना सांसद'

वायरल पोस्ट्स में आरोप लगाया जा रहा है कि चंद्रशेखर ने न सिर्फ रोहिणी से रिश्ते बनाए, बल्कि जाटव समाज की अन्य लड़कियों को भी शोषण का शिकार बनाया. हालांकि अब तक न तो वीडियो की पुष्टि हुई है, न ही रोहिणी घावरी या चंद्रशेखर की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट बने चर्चा में बने हुए है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Jun 2025 7:28 PM IST

Chandrashekhar Azad Viral Video: भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण एक बार फिर विवादों में हैं और इस बार वजह है एक महिला डॉक्टर का नाम, एक वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर उठता तूफान. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चंद्रशेखर का एक "पर्सनल" वीडियो लीक हुआ है, जिसमें वह एक महिला के साथ अंतरंग बात करते नजर आ रहे हैं. दावा ये भी है कि महिला कोई और नहीं, बल्कि बाल्मीकि समाज से आने वाली सामाजिक कार्यकर्ता और डॉक्टर रोहिणी घावरी हैं.

वायरल पोस्ट्स में आरोप लगाया जा रहा है कि चंद्रशेखर ने न सिर्फ रोहिणी से रिश्ते बनाए, बल्कि जाटव समाज की अन्य लड़कियों को भी शोषण का शिकार बनाया. हालांकि अब तक न तो वीडियो की पुष्टि हुई है, न ही रोहिणी घावरी या चंद्रशेखर की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट बने चर्चा में बने हुए है.

सोशल मीडिया (X) पर akansha shreyan नाम के एक यूजर ने लिखा कि, मामला क्या है भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण और डॉ रोहिणी घावेरी के बीच ??? आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रही है यह खबर, सबको अपनी तरफ खींच रही है, भीम आर्मी चीफ और रोहिणी घावेरी के बीच अगर कोई भी रिश्ता था, तो अच्छा होगा उस पर कानूनी लड़ाई लड़ी जाए, मै इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूँगी क्योंकि जो कुछ भी है मुझसे ज्यादा यहीं दोनों ही बेहतर समझते हो...... तो वहीं आगे The Curious Soul नाम के किसी अन्य ने लिखा कि रोहिणी घावरी और चंद्रशेखर रावण का क्या लफ़ड़ा है? कौन सही और कौन गलत है? और फिर चंद्रशेखर रावण की फोटो शेयर किया है.

Dr. Rohini Ghavari कौन?

सोशल मीडिया पर के मुताबिक Rohini Ghavari भारत के इंदौर के सफाई कर्मचारी की बेटी हैं, रोहिणी ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में राम मंदिर और भारत से जुड़े कुछ विषयों पर स्पीच दी थी. उनकी स्पीच की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. ये जानकारी Dr. Rohini Ghavari ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बैकग्राउडं के रुप में दी है.

 यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पोस्ट के आधारित है इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

Similar News