मक्के के खेत में युवती से बर्बरता, मुरादाबाद में आरोपी ने रेप कर प्राइवेट पार्ट में घोंपा चाकू, शरीर पर 45 वार

मुरादाबाद में बकरी के लिए चारा लेने खेत जा रही एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले उसके साथ रेप किया फिर प्राइवेट पार्ट में चाकू से वार किया. इतना ही नहीं पीड़िता के शरीर पर 45 बार चाकू से गोदा. इस घटना से इलाके में डर का माहौल देखने को मिल रहा है.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Dec 2025 6:24 PM IST

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कभी महिलाओं तो कभी छोटी-छोटी बच्चियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है. अब मुरादाबाद में एक युवती के साथ रेप कर उसके शरीर पर चाकू से 45 वार किए गए. पीड़िता बकरी चराने के लिए घर से निकली थी, तभी उसके साथ हैवानियत की गई.

जानकारी के अनुसार, मैनाठेर के पास का यह मामला बताया जा रहा है. बलात्कार के बाद आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट में चाकू से वार किया. वह यहां भी नहीं रुके फिर पूरे शरीर पर 45 वार चाकू से गोदा. उसने हत्या करने के लिए रस्सी से भी गला दबाया. फिर वहां से फरार हो गए.

क्या है मामला?

इस घटना के बारे में पीड़िता के पिता ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 5 बजे वह घर से बकरियों के लिए घास काटने जंगल में गई थी. उसके पास मोबाइल भी था. जब रात ज्यादा हो गई और वह वापस नहीं आई तो हम सब डर गए. हमने बेटी की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद रात साढ़े दस बजे घर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर जब्बार के मक्के के खेत में बेटी मृत अवस्था में मिली.

खून से लथपथ मिली बेटी

परिवार ने बताया कि काफी छानबीन के बाद जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो हमें बेटी का शव मिला. वह खून से लथपथ थी. हमने पुलिस को मामले की सूचना दी और पीड़िता को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा लिया जाएगा. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है. लोग अपनी बेटियों के घर से बाहर भेजने में डर रहे हैं.

परिवार ने लगाया आरोप

पीड़िता के परिजन ने आरोप लगाया कि मोहल्ले का युवक रफी उनकी बेटी को हमेशा परेशान करता था. वह उससे दोस्ती करके प्यार के जाल में फंसाना चाहता था. कई बार उसे समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना. एक दिन उसने युवती का रास्ता भी रोका था और जान से मारने की धमकी दी थी. उसने ही पीड़िता के साथ रेप करके और हत्या करके फेंक दिया होगा. उन्होंने कहा कि उसी ने बेटी की मक्के के खेत में गला दबाया और मार डाला. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Similar News