VIDEO: मेरठ में जलती चिता से तीन तांत्रिक ने निकाली खोपड़ी और पकाने लगे चावल! फिर ग्रामीणों ने कर दिया ये हाल
मेरठ के अजराड़ा गांव में हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां तीन तांत्रिक जलती चिता से खोपड़ी निकालकर चावल पका रहे थे. ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. मामला तंत्र क्रिया से जुड़ा बताया जा रहा है.;
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव में शुक्रवार देर रात एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया. यहां तीन लोगों को एक युवक की जलती चिता से अधजले अंग निकालते और चिता की आग पर चावल पकाते हुए पकड़ा गया. ग्रामीणों ने जब यह तंत्र क्रिया देखी तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और तीनों को पकड़कर जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
मृतक 32 वर्षीय गजेंद्र पुत्र बीरपाल दिल्ली के खजूरी इलाके में सैलून चलाता था. कुछ दिन पहले उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ था. गुरुवार को उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया. शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो रात आठ बजे श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. लेकिन कुछ घंटों बाद ही तंत्र साधना का ऐसा भयानक नजारा सामने आया जो सबको हैरान कर दिया.
चिता से अधजले अंग निकाल रहा था बलजीत, बर्तन में पका रहा था चावल
स्वजन और ग्रामीणों को तब शक हुआ जब कुछ लोगों ने रात में श्मशान से अजीब हरकतें होते देखीं. सूचना पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो देखा कि गांव का ही बलजीत पुत्र हरकिशन दो अन्य लोगों के साथ मिलकर चिता से अधजले अंग निकाल रहा था. मिट्टी की हंडिया में खोपड़ी रखकर चिता की आग में चावल पका रहा था. यह नजारा देखकर ग्रामीण बिफर पड़े और तीनों की जमकर धुनाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर तीनों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही मुंडाली थाना प्रभारी रामगोपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बड़ी मुश्किल से तीनों आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आए. मृतक के परिजन सुंदर ने आरोपी बलजीत और उसके दो साथियों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामले में बलजीत और इमरान को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.
पहले भी कब्रिस्तान में मिली थी खुदी कब्र, जुड़ सकता है काला जादू गिरोह
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले भी गांव के कब्रिस्तान में खुदी हुई कब्रें मिली थीं. अब श्मशान घाट में तंत्र क्रिया का खुलासा होने से शक है कि यह कोई संगठित काला जादू गिरोह हो सकता है जो तंत्र साधना के लिए शवों के अंग निकालता है। पुलिस अब इन पहलुओं पर भी जांच कर रही है. मुंडाली थाना प्रभारी राम गोपाल सिंह ने कहा कि 'पीड़ित परिवार की तहरीर मिल गई है. पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'