घर में बनी सांपों की कॉलोनी! शौचालय की टंकी से दिखा सांपों का झुंड, Video देख लोग बोले- ये तो 'नागलोक'...
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के हरदीडाली गांव से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नए मकान के शौचालय की टंकी में 70 से अधिक सांपों का झुंड पाया गया. यह मकान हाल ही में बना है और अभी खाली था.;
Snakes in toilet tank viral: सोचिए आप एक नए बने मकान का शौचालय खोलें और अंदर आपको एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों सांप रेंगते हुए मिलें! उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के हरदीडाली गांव में कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला नज़ारा देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी.
गांव के वीरेंद्र गुप्ता का नया बना मकान अभी तक खाली पड़ा था. कुछ दिन पहले, उसके शौचालय की टंकी में पानी भर दिया गया था, लेकिन जब गांववालों ने अचानक उस टंकी को खोलकर देखा, तो टंकी के अंदर से सांपों का पूरा झुंड दिखाई दिया. किसी ने गिनती की कोशिश की तो पता चला कि संख्या 70 के पार जा रही है.
लोगों में फैली दहशत, वन विभाग नदारद
जैसे ही लोगों ने ये नज़ारा देखा, गांव में अफरा-तफरी मच गई. बच्चों को घरों में बंद कर दिया गया और शौचालय के आसपास किसी को जाने से मना कर दिया गया. वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया तो वो देखते ही देखते वायरल हो गया. गांव वालों ने वन विभाग को कई बार फोन किया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर लोग नाराज़ हैं और सवाल उठा रहे हैं कि अगर कोई हादसा हो जाए तो ज़िम्मेदार कौन होगा?
अब तक कितने सांप? कोई नहीं जानता
कुछ लोग कह रहे हैं कि टंकी में 100 से ज़्यादा सांप थे, तो कोई कह रहा है कि ये "सांपों का घोंसला" बन चुका है .इस घटना ने न सिर्फ लोगों में डर पैदा किया है, बल्कि सुरक्षा इंतजामों और वन विभाग की सुस्ती पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. (डिस्क्लेमर- यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर है इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है.)