नवाबों के शहर में गजब की लूट! PM मोदी का कार्यक्रम खत्म होते ही गमलों पर टूट पड़ी 'चोरों की बारात'- देखिए VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे के बाद नवाबों के शहर में हैरान करने वाली घटना सामने आई. राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के लिए लगाए गए सजावटी गमले कार्यक्रम खत्म होते ही लोगों ने उठा लिए. वायरल वीडियो में लोग हाथों, दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर गमले ले जाते दिखे. एलडीए और नगर निगम द्वारा बनाए गए ग्रीन कॉरिडोर की सुंदरता कुछ ही घंटों में बिगड़ गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे के ठीक बाद एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने प्रशासनिक तैयारियों और नागरिक जिम्मेदारी दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजधानी के राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के आसपास शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाए गए सजावटी फूलों के गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह घटना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद हुई. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क किनारे सजाए गए फूलों के गमले लोग उठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं. कोई उन्हें हाथों में लेकर जा रहा है तो कोई दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर लादकर ले जाता दिख रहा है.
पीएम के कार्यक्रम के बाद शुरू हुई ‘गमलों की लूट’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और नगर निगम ने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल, वसंत कुंज रोड और आसपास के इलाकों में एक ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया था. इस दौरान सड़कों के किनारे और डिवाइडर पर छोटी-छोटी गमलों वाली हैंगिंग वॉल्स लगाई गई थीं, ताकि पूरा इलाका हरियाली और फूलों से सजा नजर आए.
लेकिन कार्यक्रम खत्म होते ही यह सजावट कुछ ही घंटों में बिखर गई. वायरल फुटेज में लोग बिना किसी डर के सार्वजनिक संपत्ति को उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
करोड़ों की सजावट, घंटों में बर्बाद
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. लोगों का कहना है कि प्रशासन शहर की सुंदरता के लिए करोड़ों रुपये खर्च करता है, लेकिन कुछ गैर-जिम्मेदार लोग निजी लाभ के लिए सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा देते हैं. कई यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल लखनऊ के बसंत कुंज इलाके में करीब 65 एकड़ में फैला हुआ है, जिसका उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. कार्यक्रम से पहले पूरे परिसर को भव्य फूलों और सजावटी पौधों से सजाया गया था.
देशभर से मंगाए गए करीब डेढ़ लाख पौधे
सूत्रों के अनुसार, सजावट के लिए आंध्र प्रदेश, नैनीताल, दिल्ली और पुणे से करीब 1.5 लाख पौधे मंगाए गए थे. इनमें गुलाब, गुलदाउदी, गेंदा, पैंसी, पॉइनसेटिया, चमेली, एरेका पाम, साल्विया और मधुकणी जैसे पौधे शामिल थे. इसके अलावा, परिसर में कमल के आकार के फव्वारे, तैरते गुलाब और वर्टिकल गार्डन भी लगाए गए थे, जो स्थल की वास्तुकला को और आकर्षक बना रहे थे.
सुरक्षा और जिम्मेदारी पर उठे सवाल
इस पूरी घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि इतने बड़े स्तर के सरकारी कार्यक्रम के बाद भी सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा क्यों नहीं सुनिश्चित की गई. प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है.