यमुना में दिखा कालिया नाग? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सच्चाई क्या? ये 5 Video देख खुद ही तय कीजिए
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज ने सभी को हैरान कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि यमुना नदी में लोगों ने कालिया नाग को देखा. वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच डर, आस्था और संशय-तीनों तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. चलिए एक नजर डालते हैं कालिया नाग से जुड़े 5 वायरल वीडियोज पर.;
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वृंदावन की यमुना नदी में कालिया नाग जैसा एक विशाल काला सांप दिखाई दिया है. वीडियो सामने आते ही लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कोई इसे भगवान श्रीकृष्ण की कथाओं से जोड़कर कलयुग के बढ़ते प्रभाव का संकेत बता रहा है, तो कोई इसे डर फैलाने वाला भ्रामक दावा मान रहा है.
आस्था, भय और जिज्ञासा के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग दावे कर रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोग इसे असली घटना बता रहे हैं, जबकि कई यूजर्स इसे एडिटेड या गलत जानकारी करार दे रहे हैं. ऐसे में सवाल यही है कि क्या सच में यमुना नदी में कालिया नाग दिखाई दिया, या फिर यह महज एक अफवाह है? इन 5 वायरल वीडियो को देखकर आप खुद तय कीजिए कि हकीकत क्या है.
युमना नदी में कालिया नाग
बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर गोविंद नाम के यूजर ने शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया कि वृंदावन की एक नदी में अचानक कालिया नाग जैसा विशाल सांप दिखाई दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पोस्ट में यह भी लिखा गया कि स्थानीय लोगों ने दूर से इसका वीडियो बनाया और सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.
कालिया नाग है कलयुग का बढ़ता प्रभाव!
इसी तरह radhogadbook नाम के एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यमुना नदी में फिर से कालिया नाग दिखाई दिया है. पोस्ट में सवाल उठाया गया कि क्या यह कलयुग के बढ़ते प्रभाव का संकेत है? इस दावे के साथ वीडियो को धार्मिक और रहस्यमयी रंग देने की कोशिश की गई, जिससे लोगों की जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई.
वृंदावन में कालिया नाग
वायरल क्लिप्स में नदी के बीच एक बड़ा काले रंग का सांप तैरता हुआ नजर आता है. वीडियो दूर से बनाए गए हैं, जिनमें आसपास खड़े लोग हैरानी और डर के साथ इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखते हैं. कुछ वीडियो में भीड़ के शोर और आपसी चर्चाएं भी सुनाई देती हैं.
सच या सिर्फ अफवाह?
फिलहाल इन वायरल वीडियो को लेकर न तो किसी प्रशासनिक अधिकारी और न ही वन विभाग की ओर से कोई स्पष्ट पुष्टि सामने आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में कई बड़ी जल-सर्प प्रजातियां पाई जाती हैं, जिन्हें दूर से देखने पर लोग कालिया नाग जैसी कथाओं से जोड़ लेते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऐसे वीडियो अक्सर बिना जांच के धार्मिक या रहस्यमयी दावों के साथ फैल जाते हैं.
क्या है कालिया नाग की कहानी
हिंदू ग्रंथों में कालिया नाग की कथा का संबंध द्वापर काल से बताया जाता है, जब भगवान श्रीकृष्ण ने यमुना नदी को उसके जहरीले प्रभाव से मुक्त कराया था.