2 शादी और आधी उम्र की लड़की संग लिव इन, 64 साल के प्रेमी ने हत्या कर गैस चूल्हे पर जलाए अंग, दूसरी पत्नी के घर भेजे लाश के टुकड़े

उत्तर प्रदेश के झांसी से हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक 64 साल के रिटायर शख्स ने अपनी 32 साल की लिव पार्टनर की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, मौत के बाद लड़के के शव को कई हिस्सों में काटा और फिर रोज एक-एक कर गैस चूल्हे पर अंग जलाए.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Jan 2026 10:31 AM IST

झांसी से सामने आया यह मामला किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी जैसा लगता है, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा डरावनी है. 64 साल का एक शख्स, जिसकी ज़िंदगी पहले ही दो शादियों के रिश्तों से घिरी थी, 32 साल छोटी महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था. बाहर से सब कुछ सामान्य दिखता रहा, लेकिन एक किराए के मकान के भीतर ऐसा खौफनाक राज़ छिपा था, जिसकी कल्पना तक रोंगटे खड़े कर देती है.

जुर्म के बाद जो हुआ, वह इंसानी सोच की सबसे अंधेरी परत को उजागर करता है. हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए मृतका के अंगों को गैस चूल्हे पर एक-एक कर जलाया और फिर जले हुए टुकड़ों को एक बॉक्स में भरकर दूसरी पत्नी के घर भिजवा दिया.

32 साल छोटी लड़की संग लिव इन

पुलिस जांच में सामने आया है कि 64 साल का रिटायर रेलवे कर्मी राम सिंह परिहार झांसी के ब्रह्मनगर क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहा था. राम सिंह को लोग बृजभान के नाम से भी जाना जाता था. उसी घर में उसके साथ 32 साल की प्रीति भी रहती थी, जो उससे उम्र में काफी छोटी थी. दोनों दस साल से लिव इन रिश्ते में थे. चौंकाने वाली बात यह है कि राम सिंह की इससे पहले दो शादियां हो चुकी थीं.

गैस चूल्हे पर जलाए अंग 

तफ्तीश के दौरान खुलासा हुआ कि लगभग सात दिन पहले प्रीति की जान ले ली गई थी. हत्या के बाद आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए और उन्हें तिरपाल में बांधकर उसी मकान के भीतर छिपा दिया. आसपास के लोगों को किसी तरह का शक न हो, इसके लिए उसने बेहद शातिर तरीके से रोज़ एक-एक अंग को गैस चूल्हे पर जलाया, ताकि बदबू घर की चारदीवारी से बाहर न फैल सके.

लाश के टुकड़ों को भेजा पत्नी के घर

आरोपी पूरी साजिश के तहत उसी घर में लगातार रह रहा था. जब उसे लगा कि अब बचे हुए सबूतों को हटाना जरूरी है, तो उसने जले हुए अंगों, हड्डियों और राख को समेटकर नीले रंग के एक बॉक्स में बंद कर दिया. शनिवार रात उसने उस बॉक्स को एक लोडर ऑटो में लदवाया और अपनी दूसरी पत्नी के रहने वाले इलाके की ओर भिजवा दिया. इस काम में उसके बेटे समेत कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आई है.

बदबू ने खोल दी सच्चाई

रास्ते में बॉक्स से असहनीय बदबू फैलने लगी और उसमें से तरल बाहर टपकने लगा. हालात संदिग्ध लगने पर आसपास के लोगों और ऑटो ड्राइवर ने रात करीब दो बजे पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बॉक्स खोला, तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. उसमें जले हुए मानव अवशेष मिले.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के बेटे सहित कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इसके बाद मुख्य आरोपी राम सिंह को भी पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया क मृतका प्रीति उसकी तीसरी पार्टनर थी और दोनों काफी समय से साथ रह रहे थे. फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों और पूरी साजिश की कड़ियों को जोड़ने में लगी हुई है.

Similar News