शादी की पहली रात भी न देख पाया बुजुर्ग दूल्हा, 40 साल छोटी दुल्हन से रचाया था ब्याह, हनीमून से पहले ही हो गई मौत
Jaunpur Viral Video: 75 साल के संगूराम ने 40 साल की महिला से दूसरी शादी की लेकिन सुहागरात की अगली सुबह उनका निधन हो गया. संगूराम की सेहत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने दाह संस्कार रोक दिया है और अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या मामले की पुलिस जांच होनी चाहिए?;
Jaunpur Viral Video: कहते हैं कि प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती. लेकिन उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से आई यह हैरान कर देने वाली घटना इस कहावत पर सवाल खड़ा कर देती है. यहां 75 वर्षीय संगरुराम ने अपनी उम्र से आधी से भी कम 40 वर्षीय महिला से शादी तो रचाई, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शादी के अगले ही दिन उनकी मौत हो गई.
कुचमुछ गांव के रहने वाले संगरुराम की पहली पत्नी का निधन करीब एक साल पहले हो गया था. संगरुराम की कोई संतान नहीं थी और वह खेती-किसानी के सहारे गुजर-बसर कर रहे थे. अकेलापन उन्हें भीतर से तोड़ रहा था. परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें दोबारा शादी न करने की सलाह दी, लेकिन बुजुर्ग किसान ने सबकी राय अनसुनी कर दी और जीवन में साथी तलाशने का फैसला किया.
कोर्ट मैरिज और फिर मंदिर में फेरे
29 सितंबर को संगरुराम ने जलालपुर क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती से शादी की. पहले कोर्ट मैरिज हुई और उसके बाद गांव के मंदिर में विधिवत फेरे लिए गए. गांव में यह शादी चर्चा का विषय बन गई - कहीं लोग इसे बुजुर्ग की जिद बता रहे थे तो कहीं "प्रेम की जीत".
शादी की रात बातचीत, सुबह मौत
दुल्हन मनभावती ने शादी के बाद कहा था कि उनके पति ने घर की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी है और खुद बच्चों का ख्याल रखने की बात कही. शादी की रात दोनों देर तक बातें करते रहे. लेकिन किसे पता था कि यह रात संगरुराम की जिंदगी की आखिरी रात होगी. सुबह होते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गांव में उठने लगे सवाल
संगरुराम की अचानक मौत ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है. जहां कुछ लोग इसे उम्र और स्वास्थ्य से जुड़ी ‘प्राकृतिक मौत’ मान रहे हैं, वहीं कई ग्रामीणों को घटना संदिग्ध लग रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि विवाह के चंद घंटों के भीतर ही बुजुर्ग दूल्हा दुनिया छोड़ गया.
अंतिम संस्कार रोका गया
दिल्ली में रहने वाले संगरुराम के भतीजों को जब खबर मिली तो उन्होंने तुरंत गांव आने तक अंतिम संस्कार रोकने को कहा. परिजनों ने दाह संस्कार रोक दिया है और अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या मामले की पुलिस जांच होनी चाहिए? क्या पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा?
गांव में बना रहस्य का माहौल
गांव के लोग आपस में कानाफूसी कर रहे हैं. कुछ कहते हैं कि “बुजुर्ग की उम्र हो चली थी, यह स्वाभाविक था.” वहीं दूसरे फुसफुसाते हैं कि “इतनी जल्दी मौत होना कुछ ठीक नहीं लगता.” फिलहाल, परिवार और ग्रामीण पुलिस की ओर टकटकी लगाए हैं कि कहीं इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी खुल सके.