अवैध संबंध, प्राइवेट वीडियो और ब्लैकमेलिंग... SHO ने नहीं किया था सुसाइड; हत्या के आरोप में जेल पहुंची लेडी कांस्टेबल

जालौन SHO अरुण राय की मौत मामले में बड़ा पलटवार हुआ है. जिसे पहले सुसाइड बताया जा रहा था, वह अब हत्या में बदल चुका है और आरोप सीधे उन्हीं की थाने की कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर है. मीनाक्षी और SHO के बीच अवैध संबंध थे, जिनकी प्राइवेट वीडियो बनाकर वह उन्हें ब्लैकमेल करती थी. शादी से पहले वह SHO से 25 लाख रुपये की मांग कर रही थी. दबाव से टूटे राय ने जान दे दी.;

( Image Source:  @SachinGuptaUP- X )

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में SHO अरुण कुमार राय की रहस्यमयी मौत ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है. शुरुआत में इसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, केस ने नया मोड़ ले लिया. सीसीटीवी फुटेज, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने राय के थाने में तैनात महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मामले में खुलासे ऐसे हैं जिसने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है अवैध संबंध, ब्लैकमेलिंग, शादी से पहले 25 लाख रुपये की मांग, विवादों का लंबा रिकॉर्ड और पूर्व में एक जवान को जेल भिजवाने का आरोप… मीनाक्षी का पूरा बैकग्राउंड अब चर्चाओं में है.

क्या हुआ था उस रात? कैसे मिला SHO का शव

कुठौंद थाने के SHO 46 वर्षीय अरुण कुमार राय शुक्रवार रात अपने सरकारी आवास पर खून से लथपथ पड़े मिले. उनके सिर में गोली लगी थी और पास में सर्विस रिवॉल्वर पड़ी थी. सबसे पहली सूचना कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा ने ही दी थी. उसने पुलिस से कहा कि 'सर ने खुद को गोली मार ली है.' लेकिन संदेह तब गहरा गया जब उसी रात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया. फुटेज में रात करीब 9 बजे मीनाक्षी शर्मा SHO के आवास से भागती दिखाई देती है और बाहर आते ही जोर-जोर से चिल्लाती है कि उन्होंने खुद को गोली मारी है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने बढ़ाया शक

पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में पता चला कि गोली दाहिनी तरफ से सिर में लगी और बाईं तरफ से निकली. वैज्ञानिक सबूत जुटाए जा रहे हैं. अब तक मिले तथ्यों के आधार पर मीनाक्षी को गिरफ्तार किया गया है.” संदेह की दूसरी बड़ी वजह यह थी कि हत्या या आत्महत्या जिसकी भी थ्योरी हो- घटना से ठीक पहले सिर्फ मीनाक्षी ही SHO के कमरे में मौजूद थी.

अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग की पूरी कहानी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मीनाक्षी और SHO राय के बीच “मित्रवत संबंध” थे जो आगे बढ़कर अवैध रिश्ते में बदल गए. जांच में सामने आया कि मीनाक्षी ने SHO के अंतरंग वीडियो बनाए थे. उन्हीं वीडियो के आधार पर वह SHO को ब्लैकमेल कर रही थी. फरवरी 2026 में होने वाली अपनी शादी के लिए वह SHO से 25 लाख रुपये की मांग कर रही थी. उसने धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वह वीडियो SHO की पत्नी को दिखा देगी. परिवार ने भी यही आरोप लगाया कि मीनाक्षी लगातार धमका रही थी और SHO मानसिक रूप से बेहद परेशान थे.

सीन ऑफ क्राइम- मच्छरदानी के अंदर मिला शव, रिवॉल्वर सीने पर

घटना वाले दिन SHO राय का शरीर मच्छरदानी में, खून से लथपथ मिला. रिवॉल्वर उनके सीने पर रखी मिली— यह भी जांच अधिकारियों को संदिग्ध लगा. थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने कुछ देर पहले गोली चलने की आवाज सुनी और दौड़कर SHO के आवास पर पहुंचे. वहां SHO जमीन पर पड़े थे और खून बह रहा था.

मीनाक्षी का विवादों से पुराना नाता

यह पहला मामला नहीं है जिसमें मीनाक्षी का नाम विवादों में आया है.

1. पीलीभीत में सिपाही को जेल भिजवाने का मामला

बताया जाता है कि पीलीभीत में एक पुलिसकर्मी पर रेप का आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाया गया. बाद में खुलासा हुआ कि उससे भी मीनाक्षी ने 25 लाख रुपये मांगे थे.

2. बरेली (बहेड़ी) में गोलीकांड

बरेली के बहेड़ी कोतवाली में तैनाती के दौरान भी मीनाक्षी एक विवाद में फंस गई थी, जहां अवैध संबंधों के झगड़े में गोली चली थी, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ था. इसके बाद उसका तबादला कर दिया गया.

SHO की हाल ही में हुई थी प्रमोशन

अरुण कुमार राय इसी साल अगस्त में कांस्टेबल से इंस्पेक्टर बने थे. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है. रविवार को संत कबीर नगर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. आगे क्या? पुलिस किन बिंदुओं पर जांच कर रही है, अंतरंग वीडियो की जांच. मोबाइल फोन, चैट और कॉल रिकॉर्ड, रिवॉल्वर पर फिंगरप्रिंट, कमरे में संघर्ष के निशान. सीसीटीवी फुटेज की फोरेंसिक जांच. फिलहाल पुलिस का रुख साफ है- मीनाक्षी घटना के समय मौजूद थी, उसके खिलाफ सबूत मजबूत हैं और जांच निर्णायक मोड़ पर है.

Similar News