'दामाद जी' की मोहब्बत में दीवानी सास क्या सच में बनने वाली है मां? पहले बोली मुझे भी कुछ चाहिए, फिर कहा- अंधेरे में...

अलीगढ़ में एक सास और दामाद की लव स्टोरी ने पूरे इलाके में बवाल मचा दिया है. बेटी की शादी से ठीक 10 दिन पहले सास अनीता, दामाद राहुल के साथ भाग गई। दोनों पर आरोप है कि वे शादी के गहने और पैसे भी साथ ले गए. पुलिस ने उन्हें नेपाल बॉर्डर के पास पकड़ा, लेकिन बाद में छोड़ दिया. अनीता ने साफ कहा कि अब वही राहुल के साथ रहेगी, वही उसका पति है. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनीता अस्पताल जाती दिख रही है और उसके प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 April 2025 5:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है और मामला है सास और दामाद की बवाल मोहब्बत का! जी हां, जिस रिश्ते को समाज में सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है, वहीं यहां कुछ ऐसा हुआ कि अब हर दिन इस लव स्टोरी में नया बवाल सामने आ रहा है.

शुरुआत जहां से सब बेकाबू हुआ...

अलीगढ़ की अनीता नाम की महिला की बेटी की शादी होने वाली थी. लड़का था राहुल. लेकिन यहां ट्विस्ट था. सास अनीता और दामाद राहुल के बीच फोन पर बातें होने लगीं और धीरे-धीरे दोनों इतने करीब आ गए कि प्यार परवान चढ़ गया. बेटी की शादी से ठीक 10 दिन पहले यानी 16 अप्रैल को सास ने ऐसा कदम उठा लिया कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

शादी छोड़ सास हुई फरार, दामाद के साथ

जब घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे थे, तभी खबर आई कि अनीता शादी के गहने और पैसे लेकर फरार हो गई है और वो अकेली नहीं, बल्कि अपने ही दामाद राहुल के साथ भागी है. दोनों की तलाश में पुलिस ने जब बिहार-नेपाल बॉर्डर तक हाथ-पैर मारे, तब जाकर कुछ पता चला. फिर हुई धमाकेदार वापसी- बॉर्डर पार करने से पहले ही दोनों खुद ही थाने लौट आए. पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की, तो अनीता ने साफ कह दिया. 'अब मेरा पति राहुल है, मैं उसी के साथ रहूंगी!'

पुलिस ने काफी समझाया-बुझाया, लेकिन मोहब्बत में डूबी सास टस से मस नहीं हुई. नतीजा ये हुआ कि पुलिस ने सास को उसके दामाद के ही हवाले कर दिया. वहीं अब मामले को लेकर नया मोड़ सामने आ रहा है जो कि हैरत में डाल देने वाला है. मामले सास अपने होने वाले दमाद के बच्चे की मां बनने की खबर को लेकर कयास लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सभी को चौंका दिया है. वीडियो में सास अनीता को पुलिस की गाड़ी से उतरते हुए अस्पताल में जाते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि अनीता प्रेग्नेंट है और यही वजह है कि उसे मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया.

मेडिकल या मिस्ट्री?

हालांकि पुलिस ने अब तक अनीता को गिरफ्तार नहीं किया है, इसलिए कानूनी तौर पर मेडिकल चेकअप का कोई सवाल नहीं उठता. ऐसे में लोग कह रहे हैं कि सास का रेगुलर चेकअप चल रहा है, लेकिन इस वीडियो ने अटकलों को हवा दे दी है. क्या सास दामाद के बच्चे की मां बनने वाली है? फिलहाल दोनों साथ में हैं, परिवार अलग परेशान है, और पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का बवाल बना हुआ है. 

Similar News