मुजफ्फरनगर में हाई वोल्टेज ड्रामा! रेप के आरोपी से शादी करने को अड़ी रही नाबालिग, मां ने बीच सड़क पर पीटा

लड़की मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसके साथ कुछ समय पहले रेप की घटना हुई थी. इसी मामले में 21 नवंबर को कोर्ट में तारीख थी, इसलिए वह अपनी मां के साथ कोर्ट पहुंची थी. कोर्ट में आरोपी लड़का भी मौजूद था.;

( Image Source:  Create By Grok AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

यूपी के मुजफ्फरनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने सड़क पर एक मां को अपनी नाबालिग बेटी को जोर-जोर से पीटते हुए देखा. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रकाश चौक की है, जहां अचानक भीड़ जुट गई और तमाशबीन मोबाइल कैमरा निकालकर वीडियो बनाने लगे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला अपनी बेटी को बाल पकड़कर घसीट रही है और बार-बार थप्पड़ व घूंसे मार रही है. लोग देखते रहे लेकिन किसी ने आगे बढ़कर रोकने की हिम्मत नहीं की. इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर दौड़कर पहुंचे और दोनों को तुरंत पकड़कर थाने ले गए. थाने में पूछताछ हुई, तब जाकर पूरी कहानी सामने आई. 

दरअसल मामला क्या था?

लड़की मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसके साथ कुछ समय पहले रेप की घटना हुई थी. इसी मामले में 21 नवंबर को कोर्ट में तारीख थी, इसलिए वह अपनी मां के साथ कोर्ट पहुंची थी. कोर्ट में आरोपी लड़का भी मौजूद था. सुनवाई के दौरान आरोपी ने लड़की के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा. लड़की इस बात के लिए तैयार हो गई, लेकिन मां ने तुरंत इसका विरोध किया. मां का कहना था, 'पहला, जिसने बेटी के साथ गलत किया, वह उसके लायक नहीं है. दूसरा, बेटी अभी नाबालिग है, इसलिए शादी का सवाल ही नहीं उठता. यहीं से मां और बेटी के बीच बहस तेज हो गई. बेटी आरोपी से शादी करने पर अड़ गई, जबकि मां का कहना था कि यह फैसला गलत है और वह इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगी. 

कचहरी से भागने लगी बेटी, फिर सड़क पर हंगामा

बहस बढ़ती गई और इसी दौरान लड़की कचहरी से भागने लगी. मां भी घबराकर उसके पीछे दौड़ी. बेटी भागकर प्रकाश चौक तक पहुंची, जहां मां ने उसे पकड़ लिया. पकड़ते ही मां भड़क गई और उसने बेटी को थप्पड़-घूंसे मारने शुरू कर दिए. वह उसे बाल पकड़कर खींचने लगी. इसी बीच सड़क पर दोनों तरफ भारी भीड़ जमा हो गई. लोग तमाशबीन बने खड़े रहे। हंगामे के दौरान बेटी ने खुद ही अपने पैर पर एक ईंट मार ली, जिससे वह घायल हो गई. लोग यह नजारा देखकर हैरान रह गए. 

थाने में काउंसलिंग, बना समझौता

पुलिस दोनों को थाने ले आई. वहां अधिकारियों ने मां और बेटी दोनों से लंबे समय तक बात की और उन्हें शांत करने की कोशिश की. काउंसलिंग के दौरान यह फैसला हुआ कि लड़की अभी नाबालिग है, इसलिए शादी का सवाल ही नहीं है. जब लड़की बालिग हो जाएगी, तब वह अपनी मर्जी से फैसला ले सकेगी चाहे शादी करनी हो या नहीं, यह सुनकर दोनों शांत हुईं और बाद में घर के लिए रवाना हो गईं.

Similar News