हरदोई में CNG पंप पर रिवॉल्वर रानी की दबंगई, बोली- इतनी गोलियां मारूंगी कि... Video Viral

हरदोई में सीएनजी भरवाने के दौरान महिला द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तानने की घटना ने सनसनी फैला दी. पिता और मां के साथ पहुंची युवती ने मामूली कहासुनी के बाद बंदूक निकालकर धमकी दी. सीसीटीवी में कैद यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर रिवॉल्वर जब्त कर ली है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर रूटीन सीएनजी भरवाने के दौरान जो मामूली कहासुनी शुरू हुई, वह महज चंद मिनटों में एक खतरनाक मोड़ ले बैठी. शाहाबाद निवासी एहसान खां, उनकी पत्नी हुस्नबानों और बेटी अरीबा जब गैस भरवाने पहुंचे, तो पंप कर्मचारी द्वारा सुरक्षा कारणों से उतरने का अनुरोध उनके लिए असहनीय बन गया. इसी के बाद शुरू हुई बहस ने भयावह रूप ले लिया.

जैसे ही पंपकर्मी रजनीश कुमार ने गाड़ी से बाहर उतरने की ज़रूरत दोहराई, एहसान खां और उसके बीच गर्म बहस शुरू हो गई. इस दौरान एहसान की बेटी अरीबा ने कार से अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और रजनीश के सीने पर तानते हुए धमकी दी, “इतनी गोलियां मारूंगी कि घरवाले पहचान नहीं पाएंगे.” यह पूरी घटना न सिर्फ चौंकाने वाली थी, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता और हथियारों के सार्वजनिक दुरुपयोग का चिंताजनक उदाहरण भी बन गई.

वीडियो हुआ वायरल

घटना का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी परिवार को हिरासत में लिया गया. कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि युवती से रिवॉल्वर और 25 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं. मामला पंपकर्मी की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

लोगों ने क्या कहा?

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों में भी काफी नाराजगी देखी गई. लोगों ने सवाल उठाए कि अगर मौके पर कोई और होता तो क्या गोली भी चल सकती थी? यह वायरल वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है और इससे जुड़ी हर अपडेट को लोग बारीकी से देख रहे हैं.

सीएनजी भरते समय विस्फोट का होता है खतरा

पेट्रोल पंप कर्मी द्वारा कार से उतरने की सलाह सुरक्षा के दृष्टिकोण से दी गई थी, क्योंकि सीएनजी भरते समय विस्फोट का खतरा बना रहता है. लेकिन जब लोग स्वयं को कानून से ऊपर समझने लगते हैं, तब ऐसी सलाह को अपमान समझ लिया जाता है. यही हुआ अरीबा के परिवार के साथ उन्होंने सुरक्षा निर्देश को व्यक्तिगत अपमान मान लिया और स्थिति को काबू से बाहर कर दिया.

कौन कौन सी धारा में दर्ज हुआ केस?

इस घटना ने फिर एक बार यह साबित किया कि व्यक्तिगत हथियारों का लाइसेंस होना जितना ज़रूरी है, उतना ही ज़रूरी है उसका संयमित उपयोग. अगर समाज का कोई भी वर्ग चाहे महिला हो या पुरुष हर विवाद में हथियार निकालकर ‘न्याय’ करने लगे, तो यह लोकतंत्र और कानून दोनों के लिए खतरे की घंटी है. पुलिस ने धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस व धारा 30 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

Similar News