23 साल की उम्र में 24 से ज्यादा केस… पकड़ने गई पुलिस तो मार दी गोली; पढ़ें हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ़ मंटा की क्राइम कुंडली
Ghaziabad News: कादिर गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का रहने वाला है. उस पर गाजियाबाद और नोएडा के साथ कई जिलों में 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं. उस पर गैंगस्टर गैंग एक्ट की धाराओं में ही केस दर्ज है.मेरठ पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है.;
Historysheeter Qadir: यूपी के गाजियाबाद में लूटपाट और चोरी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर कादिर को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस की टीम पर हमला हुआ. नोएडा के फेस-3 में अपराध को अंजाम देकर कादिर गाजियाबाद के एक गांव में छिपा था. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया, लेकिन गांव के बाहर आरोपी के साथियों ने नोएडा पुलिस की टीम पर हमला कर दिया.
बदमाशों ने पुलिस पर पहले पथराव किया और फिर फायरिंग की. इस दौरान सिपाही सौरभ कुमार को गोली लग गई और उनकी जान चली गई. घटना के बाद आरोपी कादिर और उसके साथ फरार हो गए. हालांकि बाद में कादिर को दोबारा पकड़ लिया गया और बाकी की तलाशी की जा रही है.
कौन है बदमाश कादिर?
कादिर गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का रहने वाला है. उसकी उम्र 23 साल है और इतनी सी उम्र में कई अपराध में शामिल रहा है. उस पर गाजियाबाद और नोएडा के साथ कई जिलों में 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं. उस पर गैंगस्टर गैंग एक्ट की धाराओं में ही केस दर्ज है, जिनमें लूटपाट, मारपीट, हत्या का प्रयास और गोतस्करी शामिल है.
कादिर उत्तर प्रदेश के मेरठ और बुलंदशहर क्षेत्रों में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है. वह हत्या, अपहरण, हथियारों की तस्करी और जेल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है.
गिरफ्तारी और इनाम
कादिर की गिरफ्तारी के लिए मेरठ पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है. हालांकि वह अभी तक पुलिस की पकड़ बचता आया है. कादिर की आपराधिक गतिविधियां और जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल उसकी बढ़ती दबंगई और कानून व्यवस्था की अवहेलना को दर्शाते हैं.
कई अपराध में था शामिल
एलएलबी छात्र की हत्या- कादिर और उसके साथी नईम पर मेरठ में एक एलएलबी छात्र की हत्या का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की.
जेल में मोबाइल का इस्तेमाल- कादिर ने बुलंदशहर और मेरठ जेल में रहते हुए मोबाइल फोन से वीडियो और रील बनाई, जिन्हें उसने सोशल मीडिया पर अपलोड किया. इससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
हथियारों की तस्करी- दिर पर हथियारों की तस्करी और गैंगवार में शामिल होने के भी आरोप हैं. वह कई आपराधिक गैंगों से जुड़ा हुआ है और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करता है.